'द कश्मीर फाइल्स' गोवा में हुई टैक्स फ्री, फिल्म देखने के बाद प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर में 1990 में कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। इस फिल्म को देखने के बाद  प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में यह फिल्म टैक्स फ्री होगी।

The Kashmir Files became tax free in Goa, Pramod Sawant announced after watching the film
द कश्मीर फाइल्स गोवा में टैक्स फ्री  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बनाई गई है।
  • यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई।
  • इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया है।

जम्मू-कश्मीर में 1990 में कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित 'द कश्मीर फाइल्स' गोवा में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसकी घोषणा गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री  और भाजपा नेता प्रमोद सावंत ने फिल्म देखने के बाद कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को गोवा में टैक्स फ्री घोषित किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ राज्य में जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा। सावंत ने रविवार शाम को ट्वीट किया था कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष, पीड़ा की कहानी सभी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए। मैंने आईएनओएक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा। गोवा में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आरोप लगाया था कि दक्षिण गोवा जिले के मारगाओ में सिनेमाघर फिल्म के शो की संख्या कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

द कश्मीर फाइल्स त्रिपुरा में भी टैक्स फ्री

त्रिपुरा सरकार ने घाटी में आतंकवाद की शुरुआत के दौरान कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर आधारित फिल्म देखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब ने सोमवार को लोगों से विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म देखने की अपील की। देब ने ट्वीट किया कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्म कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं के दिल दहला देने वाले संघर्ष और आघात को दर्शाया गया है। उनकी फिल्म का समर्थन करने और राज्य के लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते, त्रिपुरा सरकार ने इसे राज्य में टैक्स करने का फैसला किया है।

मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स 

इससे एक दिन पहले रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन पर आधारित इस हिन्दी फिल्म के प्रदर्शन के लिए प्रदेश में टैक्स से छूट देने के निर्देश दिए, जिसके परिपालन में उसी दिन आदेश जारी कर दिया गया है। उधर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में मीडिया से कहा कि फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अवकाश देने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए गए हैं।

इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई। अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर