कोरोना की रफ्तार बेलगाम है हालांकि पिछले 24 घंटों में गिरावट भी दर्ज की गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में 3,06,064 नए COVID मामले (कल की तुलना में 27,469 कम), 439 मौतें और 2,43,495 ठीक हुए हैं। सक्रिय मामला 22, 49, 335 और दैनिक सकारात्मकता दर: 20.75% है। अब सवाल यह है कि कोरोना केस में उतार चढ़ाव के पीछेकी वजह क्या है। कहीं ऐसा तो नहीं जब टेस्ट की संख्या बढ़ रही है तो केस की संख्या अधिक और टेस्ट कम होने की दशा में केस कम आ रहे हैं।
जितना अधिक टेस्ट, संख्या उतनी अधिक
जानकारों का कहना है कि इस सवाल का जवाब साफ है। यह बात सही है कि केस की संख्या का सही सही अंदाजा टेस्ट से लगता है। निश्चित तौर पर जितना अधिक टेस्ट होगा उससे ही पता चल पाएगा कि देश में कोरोना की तस्वीर कैसी है। सरकार की तरफ से सुझाव दिया गया है कि जिन लोगों को माइल्ड सर्दी और जुखाम हो उन्हें टेस्ट कराने की आवश्यकता है। अब यह ऐसा बिंदू है जो वाद विवाद को न्यौता देता है।
गुजरात में कोरोना के करीब 16 हजार केस
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 16,617 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, जो बीते पांच दिन में सबसे कम हैं। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,62,555 पहुंच गए। वहीं 19 और संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,249 हो गई हैं।महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा मौतें आज ही रिपोर्ट हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 1,34,837 हो गई है, जबकि 9,17,469 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।उसमें बताया गया है कि सबसे ज्यादा 6,277 नए मामले अहमदाबाद जिले से मिले हैं। इसके बाद वडोदरा में 3655 और सूरत में 2151 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
Karnataka Corona Havoc: कर्नाटक में बेकाबू होती दिख रही 'कोरोना की रफ्तार', 50 हजार से ज्यादा मामले,19 की गई जान
राज्य में 1.16 लाख और लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया है, जिसके बाद गुजरात में टीके की 9.63 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में रविवार को 24 नए मामले मिले और 44 लोग संक्रमण से उबरे।अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 11,220 हो गए हैं, जबकि 10,986 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 230 है। वहीं चार लोगों की अबतक जान जा चुकी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।