लॉकडाउन के दौरान काट दिया गया था जिस ASI का हाथ, लाखों लोगों ने उनके साथ इस तरह दिखाई एकजुटता

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 27, 2020 | 21:37 IST

पंजाब पुलिस के सब इंसपेक्टर हरजीत सिंह के समर्थन में सोमवार को सोशल मीडिया में भी बाढ़ सी आ गई। उनके समर्थन में ट्वीटर पर लाखों ट्वीट्स किए गए।

Thousands Join Campaign To Salute Coronawarriors Even As Capt Amarinder Tweets Video Of SI Harjeet
निहंग ने काटा था ASI का हाथ, लाखों लोगों ने यूं किया समर्थन 
मुख्य बातें
  • पंजाब पुलिस के सभी कर्मियों ने अपने साथी हरजीत सिंह के साथ दिखाई एकजुटता
  • सोशल मीडिया पर भी हुए लाखों ट्वीट्स, इंस्टाग्राम फेसबुक पर उमड़ा समर्थन
  • पंजाब के सीएम ने वीडियो साझा कर किया 'मैं भी हरजीत सिंह' अभियान का समर्थन

चंडीगढ़: इसी महीने 12 अप्रैल को पटियाला के सब्जी बाजार में कर्फ्यू पास मांगने पर कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और सब इंसपेक्टर हरजीत सिंह का तलवार से हाथ काट दिया था। इसके बाद चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में ऑपरेशन करके 50 वर्षीय एसआई का हाथ फिर से जोड़ा गया। हरजीत घटना के वक्त सहायक उप निरीक्षक थे लेकिन उनके अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें तरक्की देकर उप निरीक्षक बना दिया गया।

मैं भी हरजीत सिंह

अब हरजीत के समर्थन में उनका पूरा विभाग खड़ा हो गया है। सोमवार को पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए  'मैं भी हरजीत सिंह' नाम के अभियान का समर्थन करते हुए डीजीपी ने हरजीत सिंह के नाम का बिल्ला लगाया। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसका समर्थन किया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरजीत का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि वह ठीक हो रहे हैं और उनका हाथ फिर से हिलना शुरू हो गया है। 

पंजाब के डीजीपी ने की शुरूआत

 वहीं पंजाब के डीजीपी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, ' सबको दिखाते हैं कि कोविड-19 से लड़ रहे पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर कोई भी हमला, जैसे एसआई हरजीत सिंह पर हुआ, वो भारत को एकजुट करेगा। एसआई (उपनिरीक्षक) हरजीत और सभी यौद्धाओं के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप आज अपनी छाती पर गर्व से उनका नाम (का बिल्ला) लगाएं।'

सीएम ने की सराहना

 पंजाब पुलिस के इस अभियान ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सराहना की है। मुख्यंमंत्री ने पंजाब पुलिस को सोची-समझी पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह पहल इसन कठिन समय के दौरान देश भर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाएगी। पंजाब पुलिस के समर्थन में अन्य राज्यों की पुलिस भी आ गई। केरल पुलिस, उत्तराखंड पुलिस, गुजरात पुलिस ने पहले ही इस अभियान का समर्थन कर दिया था।

तमाम सेलिब्रेटी आए सर्मथन में

 पंजाबी गायक गुरदास मान और क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसी हस्तियों ने भी वीडियो पोस्ट किए हैं, जो भावनाओं और प्यार से भरे हैं। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी भारी मात्रा में संदेश पोस्ट किए जा रहे हैं। ट्विटर पर तो यह 27वें नंबर से सीधे 10वें नंबर पर आ गया। शाम पांच बजे तक इस अभियान में 2 मिलियन लोग भाग ले चुके थे और पंजाब के 79000 हजार पुलिसकर्मियों ने अपने बैच पर हरजीत सिंह का नाम लगाकर संदेश जारी किए। फेसबुक, व्हाट्सएप के अलावा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुलिस के साथ एकजुटता दिखाई दी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर