kerala Exit Poll:केरल में पिनारयी विजयन के नेतृत्व वाली वाम सरकार की वापसी का अनुमान

TIMES NOW-CVoter Exit Poll for kerala:केरल की जनता ने किसके साथ जाने का मन बनाया है जानते हैं टाइम्स नाउ सी वोटर एग्जिट पोल के अनुमानों से...

exit poll kerala
केरल में मुख्य मुकाबला एलडीएफ और कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के बीच है 

केरल में सीपीएम के नेतृत्व वाला सत्तारुढ़ एलडीएफ सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगा या फिर कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का बोलबाला होगा या फिर बीजेपी कोई कमाल कर दिखाएगी, इसके लिए आपको 2 मई तक इंतजार करना होगा लेकिन यहां हम  टाइम्स नाउ सी वोटर एग्जिट पोल के अनुमानों से राज्य की जनता का मन जानने की कोशिश करते हैं...

बता दें कि केरल में मुख्य मुकाबला एलडीएफ और कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के बीच है, दूसरी ओर, भाजपा की अगुवाई वाले राजग ने एक प्रमुख तीसरा मोर्चा बनने की उम्मीद जताई है।

केरल को लेकर TIMES NOW-CVoter Exit Poll के अनुमान क्या कहते हैं-

  • केरल एग्जिट पोल के मुताबिक पिनारयी विजयन और वामपंथी सत्ता में वापसी के लिए आश्वस्त हैं। हालाँकि, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने इसे इच्छाधारी सोच के अलावा कुछ नहीं बताया।
  • टाइम्स नाउ-सी-वोटर एग्जिट पोल केरल में पिनारयी विजयन के नेतृत्व वाली वाम सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहा है केरल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतों की गिनती 2 मई को होने वाली है।
     
  • 140 सदस्यीय विधानसभा में, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को 74 सीटें जीतने का अनुमान है वहीं UDF को 65, NDA को 1 सीट यह ध्यान दिया जा सकता है कि 2016 के केरल विधानसभा चुनावों में, LDF ने 91 सीटें, UDF ने 47 सीटें तो भाजपा और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती थी। 

  • Kerala: Region-wise vote share

    2016 Assembly Elections

    REGION LDF UDF NDA OTHERS Total
    Central Kerala 41.0 39.9 15.3 3.8 100.0
    North Kerala 44.1 40.1 12.9 2.8 100.0
    South Kerala 44.6 35.9 17.5 2.0 100.0
    Grand Total 43.5 38.8 14.9 2.8 100.0

    21 Assembly Elections-

REGION LDF UDF NDA OTHERS Total
Central Kerala 40.9 41.7 15.0 2.4 100.0
North Kerala 43.5 42.7 11.0 2.7 100.0
South Kerala 41.9 40.5 16.4 1.1 100.0
Grand Total 42.8 41.4 13.7 2.2 100.0

  •  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर