हिंदी समाचार, दिन भर की बड़ी खबरें (शाम का बुलेटिन), 12 सितंबर 2019: यहां पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

देश
Updated Sep 12, 2019 | 18:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, 12 सितंबर शाम का बुलेटिन: देश और दुनिया में गुरुवार (12 सितंबर) को कई घटनाएं सामने आई हैं। यहां पढ़ें आज 12 सितंबर, 2019 के दिन भर के ताजा समाचार-

12 september 2019 hindi news
हिंदी समाचार 12 सितंबर 2019 

नई दिल्ली:  विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान की कैद में फंसे पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को बचाने की कोशिशें जारी रहेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। आइए एक नजर डालते हैं आज दिनभर की बड़ी खबरों पर- 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान हो गया। लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल को चयनसमिति ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है उनकी जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है।
यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के तहत डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी को लेकर बुरी खबर आई हैं। कायकिंग ट्रिप के दौरान लापता हुए गौरव का का शव किवु झील के अंदर मिला है। दरअसल लेफ्टिनेंट गौरव शनिवार को कयाकिंग स्थित किवु झील गए थे और उसके बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो सका था।

यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान सरकार द्वारा पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को दूसरा काउंसलर एक्सेस देने से इनकार करने पर भारत सरकार ने कहा कि वह लगातार कोशिश जारी रखेगा कि कूलभूषण जाधव को बचाया जा सके। 

यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका पर गुरुवार को सीबीआई से जवाब मांगा। 

यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

 आयकर अपराधों को आपसी समझौते के जरिये निपटाने को लेकर सरकार ने सुविधा शुरू की है। करदाता 31 दिसंबर तक एक बार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के ताजा निर्देश में यह कहा गया है।

यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज में दो नए स्मार्टफोन जोड़े हैं। कंपनी ने गैलेक्सी ए50 एस और गैलेक्सी ए30 एस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। दोनों ही स्मार्टफोन से पहले कंपनी गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 लॉन्च किया है। सैमसंग ने इस फोन को प्रीज्म क्रश वायलेट, प्राइम क्रश ब्लैक और प्राइम क्रश व्हाइट में लॉन्च किया है।

यहां क्लिक करें पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर