Tour of Duty : सेना में भर्ती का आया नया नियम, फौज में 4 साल सेवा देने वाले युवा कहलाएंगे 'अग्निवीर'

Rajnath singh news : रक्षा मंत्री ने कहा कि 'अग्निपथ' के जरिए सेना का प्रोफाइल युवा बनाया जाएगा। इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 'अग्निवीरों' के लिए सेवा के बाद अच्छी पेंशन व अन्य सुविधाएं नियमित सेना कर्मियों की तरह रखी गई हैं।  

Rajnath Singh PC
राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • सेना में युवाओं की भर्ती के लिए सरकार लाई सुनहरा अवसर
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'अग्निवीर' योजना की घोषणा की
  • सेना में चार साल तक सेवा करने वाले युवा कहलाएंगे 'अग्निवीर'

Tour of Duty : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने रक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। रक्षा क्षेत्र में एफडीआई जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सरकार का इरादा सेना को विश्वस्तरीय फौज बनाना है। इसके लिए सरकार अब 'अग्निपथ' योजना ला रही हैं। इस योजना में भारतीय नौजवानों को सेना में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह योजना हमारे युवाओं को सेना में अवसर देने और फौज को पहले से ज्यादा आधुनिक बनाने का काम करेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि 'अग्निपथ' के जरिए सेना का प्रोफाइल युवा बनाया जाएगा। इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 'अग्निवीरों' के लिए सेवा के बाद अच्छी पेंशन व अन्य सुविधाएं नियमित सेना कर्मियों की तरह रखी गई हैं। 'अग्निपथ' योजना चार साल की होगी। चार साल की सेवा पूरी करने वाले युवाओं को रिटायर के समय डिग्री एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।  

25 फीसदी युवाओं को दोबारा मिलेगा मौका
चार साल की सेवा के बाद रिटायर होने वाले 25 प्रतिशत युवाओं को फिटनेस के आधार पर सेवा का फिर मौका दिया जाएगा। चार साल में छह महीने की बेसिक ट्रेनिंग जाएगी। रिटायर होने पर इन युवाओं को डिग्री और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 'अग्निपथ' योजना में रिटायर होने वाले युवाओं की उम्र 21-22 साल होगी। यह योजना अमेरिका और इजरायल में पहले से लागू है। 

अभी सेना में औसत उम्र 36 साल
'अग्निपथ' योजना के बारे में बताते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने बताया कि 'अग्निवीर' नए जवान होंगे जो देश की सुरक्षा करेंगे। चार साल तक सेना में काम करने के बाद उनका बॉयोडेटा शानदार होगा। सेना में काम करने के बाद वे समाज में अलग दिखेंगे। पुरी ने कहा कि अभी सेना की औसत उम्र 32 साल है। आने वाले छह से सात सालों में यह उम्र सीमा घटकर 26 साल हो जाएगी। सेना में व्यापक बदलाव के लिए तकनीकी दक्षता एवं आधुनिक सोच रखने वाले युवाओं की भर्ती की जाएगी। 

Agnipath Scheme: नौजवानों के लिए खुशखबरी, 'अग्निपथ योजना' के जरिए सेना में भर्ती करने जा रही है सरकार

योजना की खास बातें

  • 'अग्निपथ' योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती
  • 'अग्निपथ' योजना में काम करने वाले युवा कहलाएंगे 'अग्नवीर'
  • इन युवाओं को प्रति महीने आकर्षक वेतन एवं अन्य लाभ दिए जाएंगे
  • चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 'अग्निवीरों' को 'सेवा निधि' पैकेज दिया जाएगा
  • इस साल इस योजना के तहत 46,000 'अग्निवीरों' की भर्ती होगी
  • 'अग्निवीरों' की भर्ती के लिए 90 दिनों में अभियान शुरू होगा
  • 'अग्निवीरों' का पहला बैच जुलाई 2023 से सेना में सेवा देगा 
  • 'अग्निपथ' योजना बाद में महिलाओं के लिए भी शुरू होगी
  • अग्निवीरों को 48 लाख का बीमा कवर
  • वेतन लाभ नियमित सेना के बराबर मिलेगा
  • पहले साल 30 हजार की सैलरी पर 21 हजार इनहैंड
  • पहले साल की सैलरी पर 900 कॉर्प्स फंड
  • दूसरे साल 33 हजार की सैलरी पर 23,100 इन हैंड
  • तीसरे साल 36 हजार 500 की सैलरी पर 25,580 इन हैंड
  • चौथे साल 40 हजार की सैलरी पर 28 हजार इन हैंड
  • अग्निवीरों को ग्रेच्युटी और पेंशन की सुविधा नहीं

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि तकनीक के साथ तेजी से बदल रहे परिदृश्य के मुताबिक खुद को तैयार करने के लिए वायु सेना युवाओं की योग्यता एवं कुशलता से लाभान्वित  होना चाहती है। इन युवाओं को वायु सेना प्रशिक्षण देकर तैयार करेगी।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर