Dhakad Exclusive: भारत के संविधान के ऊपर मजहब क्यों ? तालिबान और ISIS की क्रूरता दिलाई याद

Udaipur Murder Case: जिस तरह से दो मुस्लिम युवकों ने उदयपुर में दर्जी की गला रेतकर हत्या की और फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश की, उसने तालिबान और ISIS की क्रूरता याद दिला दी।

Udaipur Murder Case
भारत के संविधान के ऊपर मजहब क्यों ? 

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Killing) में आरोपियों को पकड़ लिया गया.. अब इस मामले में अलग अलग एंगल से जांच चल रही है.. इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता प्रियांक त्रिपाठी आतंकी रियाज के घर पहुंचे.. जहां बैठकर आतंकियों ने वीडियो बनाया था जहां बैठकर आतंकियों ने इस हत्याकांड की साजिश रची

उदयपुर में कन्हैयालाल की जघन्य हत्या हुई। बेशर्मी की हद देखिए कि हत्या के बाद आरोपियों ने कबूलनामा भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इस कबूलनामे में पीएम के लिए भी अभद्रता की हदें पार हुईं ऐसे लगा जैसे इन्हें देश के संविधान और कानून का कोई खौफ नहीं...तो फिर यहीं से सवाल उठा कि इनके इस सुलूक के पीछे किसका हाथ है, वो मास्टरमाइंड कौन है...और जब तेजी से जांच हुई तो कनेक्शन कराची का सामने आया पाकिस्तान एक बार फिर ऐसे जेहादियों का आका साबित हुआ।

भारत जैसे सहिष्णु देश को सीरिया बनाने की सीरियल साजिश चल रही है?

भारत जैसे सहिष्णु देश को सीरिया बनाने की सीरियल साजिश चल रही है... गोरखपुर से लेकर उदयपुर तक एक तरह की कट्टर सोच कानून-और संविधान का माखौल उड़ा रही है...उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे भी उसी सोच को वीडियो बनाकर जाहिर कर रहे थे, और इसके साथ ही वीडियो देखने वालों के मन में ये सवाल  उठ रहे थे कि क्या ये गुस्सा था या सोची समझी साजिश थी तो इसका खुलासा क्या हुआ राजस्थान के डीजीपी ने क्या बयान दिया उन्हें कन्हैयालाल की हत्या के पीछे पाकिस्तानी साजिश दिखी...उन्होंनेसाफ कहा कि उदयपुर में तालिबानी मर्डर का पाकिस्तान कनेक्शन है

दोनों पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से कई सालों से जुड़े हुए थे

कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे रियाज जब्बार और गौश मोहम्मद दोनों पाकिस्तान के दावत-ए-इस्लामी संगठन से कई सालों से जुड़े हुए थे। और इसी संबंध में दोनों पहले कराची  भी जा चुके हैं।डीजीपी के अलावा, दोनों ही आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने भी बड़ा खुलासा किया... उन्होंने कहा कि कि दोनों आरोपी पाकिस्तान और अरब देशों के लोगों से संपर्क में थे। इनके मोबाइल में पाकिस्तान और अरब देशों के नंबर मिले हैं। रियाज और गौस की पाकिस्तान के नंबरों पर खूब बातचीत होती थी। 

इन्हीं नंबरों पर रियाज और गौस मोहम्मद की लगातार बातचीत भी चल रही थी

कन्हैयालाल के हत्याकांड में इसीलिए NIA की एंट्री भी हुई नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने ऐसे 8-10 मोबाइल नंबर ट्रेस किये हैं जिनकी लोकेशन पाकिस्तान से लेकर भारत में आ रही है शुरुआती जांच में पता चला है कि इन्हीं नंबरों पर रियाज जब्बार और गौस मोहम्मद की लगातार बातचीत भी चल रही थी

रियाज के बारे में जानकारी मिल रही है कि वो पाकिस्तान में किसी मौलाना से जुड़ा हुआ था

रियाज के बारे में जानकारी मिल रही है कि वो पाकिस्तान में किसी मौलाना से जुड़ा हुआ था... ये भी आशंका जताई जा रही है कि कन्हैयालाल का मर्डर प्री-प्लांड था, इन दोनों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है...लेकिन शुरुआती छानबीन में ये जानकारी भी हाथ लगी है कि कराची से लौटने के बाद दोनों आरोपियों ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे इस व्हाट्सएप ग्रुप पर दोनों भड़काऊ कंटेंट डालते थे उदयपुर में युवाओं का ब्रेन वॉश करने की कोशिश के साथ उन्हें भड़काने की साजिश रचते थे  

ये दोनों पाकिस्तान के इशारे पर उदयपुर में कट्टर जेहादी सोच वाली ब्रिगेड तैयार कर रहे थे?

अब समझने वाली बात ये है कि इसका मकसद क्या था ये दोनों पाकिस्तान के इशारे पर उदयपुर में कट्टर जेहादी सोच वाली ब्रिगेड तैयार कर रहे थे और शायद उन्हें बड़ा मैसेज देने के लिए ही सोची समझी साजिश के तहत कन्हैयालाल की हत्या की गई हालांकि, अभी इस हत्याकांड से जुड़े ये शुरुआती खुलासे हैं, और बहुत मुमकिन है कि इनसे पूछताछ के बाद साजिश के तार और इनके आका के बारे में और जानकारी सामने आए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर