नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं उन्होंने चुनावी मौकों पर अपनी काबिलियत जाहिर की है शायद यही वजह है कि राजनीतिक दल उनकी सेवाएं लेने को उत्सुक रहती हैं वहीं केंद्र सरकार के एक केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ‘प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कौन हैं?’
दिल्ली में विधानसभा चुनावों से कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनावी रणनीतिकार की राजनीतिक सलाह कंपनी आई-पीएसी की सेवा ली है।केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि वह किशोर को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। पुरी दिल्ली चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी भी हैं।
अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अरविंद केजरीवाल नीत आप द्वारा आई-पीएसी की सेवा लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने उन्होंने कहा, 'प्रशांत किशोर कौन है?'
संवाददाताओं ने जब मंत्री को बताया कि किशोर 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्रत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार का हिस्सा थे तो उन्होंने कहा, 'उस समय में मैं नहीं था (पार्टी में)।'
संवाददाताओं ने जब उनसे कहा कि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल जनता दल (यूनाईटेड) के उपाध्यक्ष हैं तो पुरी ने कहा, ‘'हो सकता है मुझे जानना चाहिए लेकिन मैं उन्हें (किशोर को) नहीं जानता।' केजरीवाल ने 14 दिसम्बर को घोषणा की थी कि आई-पीएसी अब उनकी पार्टी के साथ है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।