JNU Violence:केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बड़ा बयान, पुलिस जांच में बेनकाब होगा 'नकाब'

जेएनयू हिंसा पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का कहना है कि जल्द ही नकाब को पुलिस बेनकाब कर देगी। जो लोग सियासत कर रहे हैं वो अफवाह फैलाने से बाज आएं।

JNU Violence: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का बड़ा बयान, पुलिस जांच में बेनकाब होगा नकाब
केंद्रीय मंत्री हैं प्रकाश जावडेकर 

नई दिल्ली। पांच जनवरी को नकाबपोशों की गुंडागर्दी से जेएनयू कैंपस चर्चा के केंद्र में आ गया। कुल 34 छात्र घायल हुए थे जिसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल थीं। जेएनयू कैंपस में हिंसा के लिए एक दूसरे पर आरोपों के तीर चलाए जा रहे हैं और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच कर रही है हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि जांच में नकाब जल्द ही बेनकाब होगा।

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कि जेएनयू के छात्रों ने महिला प्रोफेसर के साथ बदसलूकी की। एक वार्डेन को इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया। कांग्रेस का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय जेएनयू में हिंसा के लिए जिम्मेदार है। जेएनयू कैंपस में जिस दिन हिंसा हुई उससे एक दिन पहले क्या हुआ था। विरोधी दलों को यह भी बताने की जरूरत है। लेकिन उल्टा चोर कोतवाल को डाटने जैसा है।



प्रकाश जावडेकर ने एमपी के सीएम कमल नाथ के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी मेहनत के बल पर उस पद पर पहुंचे। उनके पास विरासत नहीं थी। भेदभाव या विभाजन की राजनीति बीजेपी कभी नहीं करती है, मेहनत करने वालों को उनका हक जरूर मिलता है। कांग्रेस एक खास तरीके से सोचती है, उसकी संस्कृति के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है वो जगजाहिर है। इसके साथ ही जिस तरह से निर्मला सीतारमण के खिलाफ टिप्पणी की गई थी उससे पता चलता है कि उसकी महिलाओं के प्रति सोच कैसी है।

जिस कांग्रेस पार्टी की अगुवाई एक महिला कर रही है उसके नेताओं की जुबां से इस तरह की बातें निकलती हैं। बीजेपी इसकी निंदा करती है और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। सवाल ये है कि क्या सोनिया गांधी इस तरह के बयानों का अनुमोदन करती हैं। उन्हें जवाब देना ही होगा क्योंकि वो खुद औरत हैं। जावडेकर कहते हैं कि बिना सत्ता के कांग्रेस रह ही नहीं सकती है। यही नहीं मौजूदा सरकार की तरफ से जो ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं उसके बाद कांग्रेस बुरी तरह से बौखला गई है और छात्रों के कंधों पर बंदूक रखकर निशाना साध रही है। 

 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर