2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 1.66 लाख सैंपल की हुई जांच

उत्‍तर प्रदेश दो करोड़ से अधिक कोरोना वायरस सैंपल्‍स की जांच करने वाला देश का पहला राज्‍य बन गया है। यहां 2.10 करोड़ सैंपल्‍स की जांच की जा चुकी है।

2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 1.66 लाख सैंपल की हुई जांच
2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 1.66 लाख सैंपल की हुई जांच  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच जांच तेजी से की जा रही है। प्रदेश में अब तक दो करोड़ से अधिक टेस्‍ट हो चुके हैं और यूपी यह सफलता हासिल करने वाला पहला राज्‍य बन गया है। यहां रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है, जबकि करीब 8 हजार लोगों की जान इस घातक संक्रमण से गई है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया, 'यूपी आज 2 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया है। कल प्रदेश में 1,66,938 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 2,10,28,312 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है, इतने टेस्ट और किसी राज्य के द्वारा देश में नहीं किए गए हैं।'

रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत

उन्‍होंने यह भी कहा कि कोरोना से अब तक कुल 5,22,866 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी रेट 94.5 प्रतिशत है। अब तक कोरोना से कुल 7900 लोगों की जान गई है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि यूपी में सरकार ने हाल ही में RTPCR जांच की दर घटाने का फैसला लिया है। इसके अनुसार, यूपी के निजी अस्पतालों RTPCR टेस्ट अब 700 रुपये में होंगे, जबकि जांच टीम को घर बुलाकर टेस्ट कराने पर 900 रुपये फीस लगेगी। इससे पहले यूपी के निजी अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए 1600 रुपये का भुगतान करना होता था।

उत्तर प्रदेश में 27 नवंबर को रिकॉर्ड 1.83 लाख लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई थी, जो 24 घंटों में जांच सैंपल्‍स की सर्वाधिक संख्‍या है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर