नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामने आ चुकी कुछ सामुदायिक टकराव की घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा है और निर्देशित किया है कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी चरह से चाक-चौबंद रहे ताकि प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना सामने ना आए और सभी वर्ग त्यौहारों को सौहार्दपूर्वक मनाएं।
गौर हो कि 3 मई को अक्षय तृतीया और ईद पर्व एक ही दिन मनाया जा सकता है, इसलिए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी से लेकर एसएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष के अवकाश चार मई तक के लिए तत्काल निरस्त करते हुए तैनाती स्थल पर पहुंचने का निर्देश प्रदेश सरकार द्धारा दिया गया था।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंसिग की थी, उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में विभिन्न धर्मों के कई पवित्र पर्वों का आयोजन हुआ। यह सुखद है कि पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा, आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार हैं रमजान का महीना चल रहा है ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।
वहीं अजान और हनुमान चालीसा माइक पर पढ़ने को लेकर शुरू हुए नए विवाद में सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आजादी सबको है, लेकिन माइक की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।