नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण सबसे अहम हथियार है। देश में अब तक 33 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी है। भारत ने कोविड वैक्सीन लगाने की तादात में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। इसे एक उपलब्धि के रूप में पेश किया जा रहा है। सरकार ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भारत ने एक और मील का पत्थर पूरा कर लिया। इस सिलसिले में भारत ने ज्यादा से ज्यादा टीके लगाने में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। भारत का कोविड टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था, जबकि अमेरिका ने अपने यहां यह अभियान 14 दिसंबर, 2020 को ही शुरू कर दिया था।
लेकिन यहां ये समझने की जरूरत है कि अभी तक जो टीकाकरण हुआ है, उससे हमारी कितनी आबादी सुरक्षित हुई है। इस मामले में हम अमेरिका समेत कई देशों से काफी पीछे हैं।
एक तरफ अमेरिका की जहां 46% से ज्यादा आबादी सुरक्षित हो गई है, यानी दोनों डोज लग चुकी हैं, वहीं हमारी सिर्फ 4.57% आबादी को ही दोनों डोज लगी हैं। अमेरिका की जहां 54% आबादी को पहली डोज लग गई है. वहीं हमारी सिर्फ 21.52% जनता को ही पहली डोज लग पाई है।
सरकार का दावा- टीकाकरण में आई तेजी
ऐसे में कहा जा सकता है कि अभी टीकाकरण में हमें काफी लंबा सफर तय करना है। हालांकि सरकार का दावा है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 21 जून से उल्लेखनीय तेजी आई है और आठ दिनों में करीब 4.61 करोड़ खुराकें दी गई हैं जो इराक (4.02 करोड़), कनाडा (3.77 करोड़), सऊदी अरब (3.48 करोड़) और मलेशिया (3.23 करोड़) की आबादी से भी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को बताया कि औसतन प्रतिदिन 57.68 लाख खुराकें दी गईं जो फिनलैंड (55.41 लाख), नॉर्वे (54.21 लाख) और न्यूजीलैंड (48.22 लाख) की आबादी से अधिक है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।