Vizag Fire: विशाखापत्तनम में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल

Andhra Pradesh Vizag Fire:विशाखापत्तनम के पास सोमवार देर रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लगने की खबर सामने आई है मौके पर राहत कार्य किए गए।

Vizag Fire Four people injured in a fire at a pharmaceutical factory in Visakhapatnam
आग इतनी जोरदार थी कि आसपास रहने वाले लोगों को इसके जोरदार धमाके सुनाई दिए  |  तस्वीर साभार: ANI

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार देर रात को एक फार्मास्युटिकल कारखाने में धमाके के बाद आग लग गई जिससे करीब 4 कर्मियों के घायल होने की खबर है, घटना से परवाड़ा क्षेत्र के निवासियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही क्षेत्र में एलजी पॉलीमर्स के एक संयंत्र में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया था।सूत्रों के अनुसार धमाका पहले फैक्ट्री में सुनाई दिया और उसके बाद बड़े स्तर पर आग लग गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी जोरदार थी कि आसपास रहने वाले लोगों को इसके जोरदार धमाके सुनाई दिए और कुछ लोग इस आग की चपेट में आ गए,आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थी।

विशाखापत्तनम के डीसीपी ने कहा कि 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल विभाग का ऑपरेशन जारी है और राहत कार्य किए जा रहे हैं और घटनास्थल से प्रभावितों को दूर किया गया है।

बताते हैं कि सोमवार देर रात सॉल्वैंट्स कंपनी के एक टैंकर में जोरदार धमाका हुए, जिसके बाद उसमें आग लग गई आग काफी भीषण थी और दूर-दूर तक इसकी लपटें दिखाई दे रही थी, मौके पर दमकल कर्मियों के अलावा पुलिस भी पहुंच गई थी और बिना देरी किए घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया गया।

पहले भी एलजी पॉलिमर्स  केमिकल में गैस रिसाव होने की वजह से हुआ था बड़ा हादसा

मई महीने में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री में केमिकल में गैस रिसाव होने की वजह से बड़ा हादसा हो गया था और इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैंकड़ों लोग इससे प्रभावित हुए थे, गैस लीकेज के बाद पास के कई नजदीकी गांवों को खाली कराया गया था और 20 गांव इससे प्रभावित हुए थे घटना विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में सामने आई थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर