नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगह विजिविलिटी शून्य है। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से सोमवार को तीन विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उत्तर रेलवे क्षेत्र में दृश्यता कम होने के कारण 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक बना हुआ है। दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर है, दिल्ली में कुछ जगहों पर AQI 400 से अधिक है।
यहां पढ़ें मौसम (Weather Update Today) से जुड़ा हर अपडेट:
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।