'कोई डरा और दबा नहीं पाएगा'; PM मोदी ने बताया BJP कैसा 'सोनार बांग्ला' बनाएगी

देश
लव रघुवंशी
Updated Feb 22, 2021 | 17:51 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनने पर ऐसा बंगाल होगा जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा।

pm modi
हुगली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली 
मुख्य बातें
  • मां-माटी-मानुष की बात करने वाले लोग, बंगाल के विकास के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए हैं: मोदी
  • बंगाल के लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा इसी मानसिकता के कारण नहीं मिल पाया है: पीएम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा में कहा कि पश्चिम बंगाल ने परिवर्तन के लिए अपना मन मना लिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की आधारभूत संरचना का विकास मेरी सरकार की प्राथमिकता है। भाजपा बंगाल को ऐसी सरकार देगी जिसमें सबका विकास सुनिश्चित होगा, किसी का भी तुष्टिकरण नहीं होगा।

पीएम मोदी ने कहा, 'भाजपा ऐसे 'सोनार बांग्ला' के लिए काम करेगी जो बंगाल के इतिहास और संस्कृति को मजबूत करे। ऐसा बंगाल, जहां आस्था, आध्यात्म और उद्यम, सबका सम्मान होगा। जहां विकास सभी के लिए होगा और किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा। एक बंगाल जो 'तोलाबाजी मुक्त' और 'रोजगार-युक्त' होगा।'

वंदे मातरम भवन बुरे हाल में है: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी भी सरकारें पश्चिम बंगाल में रहीं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र को अपने ही हाल में छोड़ दिया, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को, यहां की धरोहर को बेहाल होने दिया गया। वंदे मातरम भवन जहां बंकिमचंद जी 5 साल रहे, कहते हैं वो तो बहुत बुरे हाल में है। वो वंदे मातरम जिसने आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, हमारे क्रांतिवीरों को नई ताकत दी, मातृभूमि को सुजलाम्-सुफलाम् बनाने के लिए प्रेरित किया। 'वंदे मातरम', सिर्फ इन दो शब्दों ने, गुलामी की निराशा में जी रहे देश को नई चेतना से भर दिया।

'कोई डरा-दबा नहीं पाएगा'

उन्होंने कहा, 'ऐसे अमर गान की रचना करने वाले के स्थान को न संभाल पाना, बंगाल के, गौरव के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इस अन्याय के पीछे बहुत बड़ी राजनीति है। ये वो राजनीति है जो देशभक्ति के बजाय वोटबैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल देती है। आज यही राजनीति, बंगाल में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकती है, उनके विसर्जन से रोकती है। बंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे। आज मैं बंगाल के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं, जब बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर बंगाल वासी अपनी संस्कृति का गौरवगान कर सकेगा। कोई उसे डरा नहीं पाएगा, दबा नहीं पाएगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर