नई दिल्ली : मुंबई पुलिस को लेकर एक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। शिवसेना नेता संजय राउत के साथ कंगना के बढ़ते विवाद के बीच अभिनेत्री के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर बेटी को सुरक्षा देने की मांग की थी, लेकिन अब गृह मंत्रालय द्वारा अभिनेत्री को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की बात सामने आई है, जिस पर अभिनेत्री ने गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। आखिर क्या होती है वाई सुरक्षा और किन लोगों को मिलती है यह खास सुरक्षा?
देश में कई श्रेणियों की सुरक्षा प्रणाली है, जो खतरे को देखते हुए नेताओं या विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को सरकार और पुलिस द्वारा प्रदान की जाती है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इसका आकलन किया जाता है कि किसी को किस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। देश में चार चरणों में सुरक्षा सिस्टम बंटा हुआ है, जिसमें सबसे शीर्ष पर जेड प्लस (Z +) है, जबकि इसके बाद जेड, वाई और एक्स श्रेणी की सुरक्षाएं आती हैं।
कंगना रनौत को अभी जो सुरक्षा दी गई है, वह वाई श्रेणी की है। वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें एक या दो कमांडो और पुलिस कर्मचारी भी होते हैं। इसके तहत दो निजी सुरक्षा अधिकारियों का ऑफर भी किया जाता है। सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वालों में एनएसजी कमांडो से लेकर अन्य एजेंसियों से जुड़े जवान व अधिकारी शामिल होते हैं, जिनकी तैनाती खतरों को देखते हुए की जाती है।
अब सवाल उठता है तो आखिर किन लोगों को वाई श्रेणी या श्रेणियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है? तो इस संबंध में उल्लेखनीय है कि इसका निर्धारण खतरों के आकलन के आधार पर होता है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, जजों, उद्यमियों, क्रिकेटर्स, फिल्म स्टार्स को भी कई श्रेणियों में सुरक्षा प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री को जहां एसपीजी सुरक्षा दी जाती है, वहीं अन्य विशिष्टजनों को आवश्यकता के अनुसार विभिन्न श्रेणियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है। देश में बड़ी संख्या में ऐसी हस्तियां हैं, जिन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।