ममता बनर्जी पर किया कौन सा 'जादू'...क्या है राज?- जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से पूछने लगे CM अशोक गहलोत

गहलोत ने इस दौरान बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ और सीएम ममता के बीच ‘खींचतान’ जिक्र किया था।

Ashok Gehlot, rajasthan, Jaipur, Mamata Banerjee, TMC, Jagdeep Dhankhar,
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।  |  तस्वीर साभार: IANS
मुख्य बातें
  • जयपुर में कार्यक्रम के दौरान का वाकया
  • कहा, "राज अभी तक समझ में नहीं आया"
  • उपराष्‍ट्रपति धनखड़ का किया गया सम्मान

राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से पूछा है कि उन्होंने ऐसा कौन सा ऐसा जादू किया है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आपके (धनखड़) उप-राष्ट्रपति पद के उम्‍मीदवार बनने पर आपको ज‍िताने के लिए अप्रत्‍यक्ष रूप से ‘अनुपस्थित’ रहने का फैसला किया। आखिरकार इसके पीछे क्या राज क्‍या है?

यह बात सवालिया लहजे में मंगलवार (20 सितंबर, 2022) को उन्होंने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। धनखड़ के साथ अपने पांच दशक पुराने र‍िश्‍तों को याद करते हुए उन्‍होंने हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में धनखड़ से उनकी ‘जादूगरी का राज’ पूछा था। दरअसल, राजस्थान विधानसभा में मूल रूप से राजस्थान के उपराष्‍ट्रपति धनखड़ का सम्मान किया गया।

गहलोत ने इस दौरान बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ और सीएम ममता के बीच ‘खींचतान’ जिक्र किया। वह बोले, ‘‘आप (धनखड़) तीन साल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे और इन तीन साल में मेरे ख्याल से ऐसा कोई दिन नहीं गया जब धनखड़ साहब व ममता बनर्जी चर्चा में नहीं रहे हों। और उसके बाद कौन सा ऐसा जादू आपने किया कि उन्हीं ममता बनर्जी ने आपके (धनखड़) उपराष्ट्रपति पद के उम्‍मीदवार बनने पर आपको ज‍िताने के लिए अप्रत्‍यक्ष रूप से ‘अनुपस्थित’ रहने का फैसला किया। यह राज क्‍या है। ये राज अभी तक मेरी समझ में नहीं आया।’’

सीएम गहलोत ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘आपने ममता बनर्जी पर क्‍या जादू किया जबकि जादूगर तो मैं हूं। आपने कैसे जादू कर दिया। मुझसे बड़ा भी जादूगर कोई है क्‍या हिंदुस्तान में, मैं यह आपसे समझना चाहता हूं।’’

आगे धनखड़ ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री जी ने पूछा है कि वह कौनसा जादू है, जिसकी वजह से मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने, ‘वो’ निर्णय लिया... मैं राजनीति से परे हूं, राजनीतिक निर्णय कैसे और किस आधार पर लेते हैं इस पर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, (पूर्व मुख्‍यमंत्री) वसुंधरा राजे ही प्रकाश डाल सकते हैं।’’ 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर