VIDEO: महिला ने PM मोदी को अच्छा बताया तो भड़क गए कांग्रेस विधायक, बोले- आप राशन छोड़ दो और दिए जलाओ

देश
किशोर जोशी
Updated Apr 19, 2020 | 11:21 IST

Rajendra Singh Bidhuri Viral Video: कोरोना के संकट के इस दौर में कुछ नेता ऐसे हैं जो सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आय़ा है।

Who is better Modi or Gehlot? Rajendra Singh Bidhuri Congress MLA's video gone viral
महिला ने PM मोदी को अच्छा बताया तो भड़क गए कांग्रेस विधायक, बोले- आप राशन छोड़ दो और दिए जलाओ 
मुख्य बातें
  • कांग्रेस विधायक ने पूछा- मोदी अच्छे या गहलोत? महिला ने PM मोदी को अच्छा बताया
  • मामला राजस्थान के चित्तौडगढ़ का है, विधायक का वीडियो हुआ वायरल
  • महिला के जवाब पर विधायक बोले आप राशन छोड़ जाओ और दिए जलाओ

जयपुर: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। संकट की इस घड़ी में तमाम स्वयंसेवी संगठन, लोग और राजनेता किसी न किसी तरह लोगों की निस्वार्थ भावना से मदद कर रहे हैं। लेकिन कुछ नेता ऐसे हैं जो इस संकट की घड़ी में भी राजनीति करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक विधायक ने गांव में राशन बांटते समय ऐसा सवाल किया कि उसकी हर जगह आलोचना हो रही है।

वायरल हुआ वीडियो

विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। यहां के बेगू इलाके के एक गांव में राशन बांटते हुए कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने एक महिला से सवाल किया, 'पीएम मोदी अच्छे है या राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। बताओ दीए जलाने वाला अच्छा है या राशन देने वाला।', विधायक के सवाल का जवाब देते हुए महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को बेहतर बता दिया तो....विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी भड़क उठे और उन्होंने महिला से कहा, 'आप दीये जलाओं और राशन वापस छोड़ जाओ। '

बीजेपी ने साधा निशाना

 भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस विधायक के इस कृत्य की आलोचना की है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने विधायक के वीडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा, 'चित्तौड़गढ़ जिले की बेगू विधानसभा का विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी (कांग्रेस) लोगों को यह पूछ कर राशन बांट रहे हैं कि "मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत? जब बुजुर्ग महिला ने उत्तर दिया मोदी, तो विधायक जी ने कहा, “मोदी अच्छा है तो दिए जलाओ और राशन छोड़ जाओ” ग़रीबों के साथ ऐसा व्यवहार?'

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोनिया जी ये question paper आप ने सेट किया है कांग्रेस शासित राज्यों के लिए? राशन देते समय पूछा जाता है कि बोलो मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत? और अगर बूढ़ी माँ मोदी का नाम लेती है तो उससे राशन वापस लिया जाता है। आप के विधायकों को शर्म आनी चाहिए इस अमानवीय व्यवहार के लिए वीडियो देखें।'

राशन वितरित कर रहे थे विधायक

दरअसल विधायक महोदय यहां राशन वितरण कर रहे थे और इस दौरान लोगों की भीड़ वहां उमड़ गई थी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। विधायक के इस कृत्य से साफ है कि वो राशन बांटने के नाम पर राजनीतिक सभाएं कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंस को धता बता रहे हैं। लोग विधायक के इस कृत्य की खूब आलोचना कर रहे हैं औऱ यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर