Rashtravad: मदरसे के नाम पर वोट बैंक की राजनीति क्यों! मदरसों में सब पाक-साफ तो सर्वे पर क्यों ऐतराज ?

madrasa survey: समाजवादी पार्टी ही नहीं दो दिन पहले जमीयत ने भी सर्वे के तरीके पर सवाल उठाए- तो ओवैसी तो पहले ही दिन से मदरसों के सर्वे को छोटा एनआरसी बता रहे हैं 

Rashtravad: मदरसों में सब पाक-साफ तो सर्वे पर क्यों ऐतराज ? | Madrasa Survey | CM Yogi | Owaisi | Hindi News
Rashtravad: मदरसों में सब पाक-साफ तो सर्वे पर क्यों ऐतराज ? | Madrasa Survey | CM Yogi | Owaisi | Hindi News 

यूपी सरकार गैर मान्य का सर्वे करा रही है...सरकार की दलील है कि मदरसों में छात्रों को अच्छी शिक्षा और सुविधा मिले ...छात्रों के लिए भविष्य में सरकार योजनाएं बना सके...इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है ....लेकिन योगी सरकार के इस फैसले पर तथाकथित मुस्लिम हितैशी परेशान हैं ...अब तो मदरसे में सर्वे को लेकर आम मुसलमानों को भड़काया जा रहा है ...जी हां समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन कह रहे हैं कि उन्हें अब यूपी में मदरसों पर बुलडोजर चलने का डर सता रहा है ..एसटी हसन कह रहे हैं कि इससे निजाम खत्म हो जाएगा और वो इस्लाम से दूर हो जाएंगे  

मुरादाबाद में एक सभा के दौरान एसटी हसन यही नहीं रुके ....एसटी हसन ने मुसलमानों में डर फैलाया कि मदरसों में सर्वे से एनआरसी लाएंगे ...कॉमन सिविल कोड लाएंगे और इस्लामिक कानून खत्म हो जाएंगे .....

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मदरसों के सर्वे को मुसलमानों का शोषण करने जैसा बताया है ...उधर बीजेपी का कहना है कि मदरसों के सर्वे का विरोध करने वालों को मदरसों से कुछ लेना देना नहीं है...उन्हें अपने वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है 

यूपी में ऐसा होगा मदरसों का सर्वे, आमदनी-खर्चे सहित इन बातों का पता लगाएगी सर्वे टीम

इस मुद्दे पर बहस करें उससे पहले ये जानना भी जरूरी है कि मदरसों के सर्वे में क्या क्या जांच की जा रही है 

मदरसा चलाने वाली संस्था कौन सी है

मदरसे को कबसे चलाया जा रहा है

मदरसे की आमदनी कहां से हो रही है

मदरसे की बिल्डिंग अपनी है या किराये की

मदरसों में छात्र-छात्राओं की संख्या कितनी है

मदरसों में क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं

मदरसे में टीचर्स की संख्या कितनी है

ऐसे में आज के सवाल हैं-

मदरसों के सर्वे पर महाभारत क्यों?
मदरसा बहाना...मकसद मुसलमानों को है भड़काना ? 
मदरसे के नाम पर वोट बैंक की राजनीति क्यों?
मदरसों में सब पाक-साफ तो सर्वे पर क्यों ऐतराज ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर