Corona Update: देश में करीब 6 महीने बाद पहली बार 19 हजार से कम केस आए सामने, 279 लोगों की मौत

देश
किशोर जोशी
Updated Dec 27, 2020 | 10:47 IST

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में 19 हजार से कम मामले सामने आए हैं।

With 18,732 new COVID cases, India records lowest single-day hike in nearly 6 months
Covid: देश में करीब 6 महीने बाद पहली बार 19 हजार से कम केस 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में आ रही है कमी
  • करीब 6 महीने बाद पहली बार नए मामले 19 हजार से कम आए
  • अभी तक कोरोना वायरस की वजह से हो चुकी है 1,47,622 लोगों की मौत

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है जबकि सभी राज्यों में रिकवरी की दर 90 को पार कर गई है। देश में 6 महीने बाद पहली बार 19 हजार से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। बीते चौबीस घंटे में 279 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है।  कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आज 97.6 लाख (97,61,538) के पार पहुंच गई है। भारत की कुल रिकवरी विश्व में सर्वाधिक है।

चौबीस घंटे में सामने आए 18732 केस
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के 18,732 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,01,87,850 हो गई है जबकि इस अवधि के दौरान  279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,622  पर पहुंच गया है। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब इनकी संख्या घटकर 2,78,690 हो गई है। बीते चौबीस घंटे के दौरान 21,430 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई या वो घर पर ठीक हो गए।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 26 दिसंबर तक देशभर में 16,81,02,657 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें शनिवार को हुई 9,43,368 जांच भी शामिल हैं।


लगातार घर रहे हैं केस

दैनिक नये मामले पिछले 14 दिनों से 30,000 से कम रहे हैं। ठीक होने वाले नए मामलों में रिकवर हो चुके नये मामलों का 73 प्रतिशत  से अधिक योगदान 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों का है। वहीं कोविड से होने वाली हालिया मौतों में 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों की 85.26 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। जिसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और दिल्ली क्रमश: पहले, दूसरे औऱ तीसरे स्थान पर रहे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर