देश में 85 लाख के पार पहुंचे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में सामने आए 45 हजार से अधिक केस

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 08, 2020 | 13:02 IST

देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं जिसकी बदौलत रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और यह 93 फीसदी के करीब पहुंचने वाली है। पिछले चौबीस घंटे में 45 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं।

With 45,674 new COVID 19 infections, India's total cases crosses 85 lakh
देश में 85 लाख के पार पहुंचे कोरोना वायरस के मामले 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या में 85 लाख के पार
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 45 हजार से अधिक केस
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान 559 रोगियों की कोरोना से हुूई मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 85 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 78,68,968 होने के साथ ही संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 92.49 पर पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले चौबीस घंटे के दौरान 49 हजार से अधिक रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार 10वें दिन छह लाख से कम रही।

559 रोगियों की हुई मौत

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 'पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना के  45,674 नए मामले सामने आए हैं जिनकी बदौलत कुल मामलों की संख्या 85,07,754 हो गई है। इस अवधि के दौरान कुल 559 नए रोगियों की मौत हुई जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,26,121 हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अब ये मामले घटकर 5,12,665 हो गए हैं जबकि 78,68,968  रोगी अभी तक कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 49,082 रोगी ठीक हुए हैं।

सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र से

आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 559 और लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र में 150, दिल्ली में 79, पश्चिम बंगाल में 58, केरल में 28, उत्तर प्रदेश तथा तमिलनाडु में 25-25 और छत्तीगढ़ तथा कर्नाटक में 22-22 रोगियों की जान चली गई है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 1,26,121 रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 45,115, कर्नाटक में 11,369, तमिलनाडु में 11,324, पश्चिम बंगाल में 7,235, उत्तर प्रदेश में 7,180, दिल्ली में 6,912, आंध्र प्रदेश में 6,779, पंजाब में 4,310 और गुजरात में 3,753 लोगों की मौत हुई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर