Coronavirus: घटने के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए करीब 50 हजार केस

देश
किशोर जोशी
Updated Oct 29, 2020 | 12:11 IST

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दो दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में करीब 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

With 49,881 new COVID 19 infections, India's total cases surge to 80,40,203
Covid 19: घटने के बाद फिर से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले 
मुख्य बातें
  • देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में फिर से आई तेजी
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए लगभग 50 हजार से अधिक केस
  • सक्रिय मामले लगातार हो रहे हैं कम, 6 लाख 3 हजार हुई संख्या

नई दिल्ली: कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में करीब पचास हजार केस सामने आए हैं। मंगलवार को जहा कोविड के 43,893 नए मामले सामने आए वहीं बुधवार को  49,881 नए मामले सामने आए। कोरोना के कुल मालमों की संख्या अब 80 लाख को पार कर गई। वहीं एक्टिव मामलों में गिरावट जारी है।

73 हजार से अधिक लोग ठीक हुए
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले 24 घंटों में  कोविड 19 के 49,881 नए मामले आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,40,203 हुई। 517 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,20,527 हुई। 7116 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,03,687 हो गई। 56,480 डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामलों की संख्या  73,15,989 हुई।' भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)के अनुसार देश में अभी तक कल (28 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,65,63,440 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,75,760 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

मौत की दर निचले स्तर पर

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केन्‍द्र सरकार के समन्वित प्रयासों से भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड संक्रमण और इससे होने वाली मौत की दर लगातार निचले स्‍तर पर बनी हुई है जबकि इसका वैश्विक आंकड़ा प्रति 10 लाख पर 5552 है। भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर यह संख्‍या 5790 है। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और दक्षिण अफ्रीका में यह संख्‍या बहुत ज्‍यादा है।


समय पर हो रहा है उपचार
व्‍यापक स्‍तर पर की जा रही जांच की वजह से संक्रमण का शुरू में ही पता लगाने में मदद मिल रही है जिससे रोगियों का समय पर उपचार किया जा रहा है। इससे संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है और मरने वालों की संख्‍या काफी घट गई है। कोविड से होने वाली मृत्‍यु दर देश में इस समय महज 1.50 प्रतिशत है। 79 प्रतिशत नए मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर