Coronavirus: कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू, पिछले चौबीस घंटे के दौरान 704 रोगियों की मौत

देश
किशोर जोशी
Updated Nov 05, 2020 | 10:15 IST

त्योहारों के सीजन से पहले कोरोना के मामलों फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं जो चिंता का विषय है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 704 नए रोगियों की मौत हुई है।

With 50,209 new COVID 19 infections, India's total cases surge to 83,64,086
कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू, 24 घंटे में 704 की मौत 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 83 लाख के पार पहुंचे
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान सामने आए 50 हजार से अधिक केस
  • पिछले चौबीस घंटे के दौरान 704 रोगियों की कोरोना से हुूई मौत

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 83 लाख 64 हजार के पार पहुंच गई है।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात दिन प्रतिदिन गंभीर हो रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 6,842 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4.09 लाख हो गया है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो अभी तक 77 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।

50 हजार से अधिक नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, 'पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के कुल 50209 नए मामले सामने आए हैं और इसकी बदौलत देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या  83,64,086 पहुंच गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 704 रोगियों की मौत हुई हैं और कोविड से मरने वाले रोगियों कि कुल संख्या 1,24,315 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की संख्या 5,27,962 होगई है। अभी तक कुल  77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं।'


दिल्ली कोरोना वायरस की 'तीसरी लहर'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के नये मामलों में वृद्धि हुई है और इसे महामारी की ‘तीसरी लहर’ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है और सरकार हालात पर लगातार नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है, हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बिस्तरों की कमी है, इसका निदान भी एक-दो दिन में कर लिया जायेगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर