शख्स ने मांगा PM के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड, मिला रोचक जवाब- न्यू इंडिया..

देश
 सृष्टि वर्मा
Updated Mar 08, 2020 | 14:43 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिला अचीवर्स को समर्पित किया है। इस दौरान एक बेहद मजेदार वाक्या हुआ।

PM Modi twitter
पीएम मोदी ट्विटर 

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिला अचीवर्स के लिए अपना सोशल मीडिया अकाउंट समर्पित कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था साइनिंग ऑफ..। जैसा मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं विदा ले रहा हूं। उन्होंने कहा, जिंदगी में खास मुकाम हासिल करने वाली सात महिलाएं अपनी जीवन यात्रा को मेरे सोशल मीडिया अकांउट्स के जरिए,दिन में साझा करेंगी और शायद आपसे बातचीत भी करें।

पीएम मोदी ने जैसा कहा था वैसा ही हुआ। महिला अचीवर्स ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने हाथ में ले लिया और उन्होंने खुद इसे ऑपरेट किया। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये जानकारी आई लोगों ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। इस दौरान कई मजेदार वाक्ये भी देखने को मिले। पीएम के ट्विटर अकाउंट पर कई लोगों ने मजेदार सवाल पूछे। 

पहली महिला अचीवर जो चेन्नई की स्नेहा मोहनडोस जो कि एक सोशल वर्कर हैं उन्होंने पीएम के ट्विटर को ऑपरेट किया। पीएम के ट्वीट से उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को खाना खिलाएं। 

इसी क्रम में उन्हें एक ऐसे व्यक्ति ने कमेंट किया जिसने बेहद अजीब और अकल्पनीय सवाल पूछा था। उसने पीएम के ट्विटर अकाउंट का पासवर्ड पूछा था।  

इस ट्वीट पर जैसे ही स्नेहा का ध्यान गया उसने इस पर उसी अंदाज में बेहद मजेदार जवाब दिया। उन्होंने बिना देरी किए लिखा- New India.. Try Logging in (नया भारत.. प्रयास करते रहो) 

स्नेहा के इस जवाब पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने स्नेहा की हाजिरजवाबी की तुलना पीएम मोदी से कर दी। कई यूजर्स ने उन्हें ये भी कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर