Coronavirus News Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 43,70, 129 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,706 केस सामने आए जबकि इस महामारी से 1,115 लोगों की मौत हुई। दुनिया भर में कोविड टीके पर काम तेज हो गया है। रूस में कोरोना के टीके स्पुतनिक पांच को आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है। भारत में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्रचारी से इन टीकों के बारे में देशवासियों को बताया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों को इन टीकों से बहुत उम्मीद है। वहीं, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी के दूसरे चरण में पहुंचने की आशंका जताई है।