LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: महाराष्ट्र में सामने आए 9,181 नये मामले, 6 हजार से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, कुल मामले 22 लाख से ज्यादा हो चुके हैं, कोरोना वायरस से देश में अब तक 44,386 मौतें हो चुकी हैं।

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 10, 2020 | 11:47 PM IST
Corona virus live updates
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स


देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  22.15  लाख से ज्यादा हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6.34 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 15.35 लाख मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या  44,386 हो गई है। आंध्र प्रदेश,  महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोरोना मामले आ रहे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं।

Aug 10, 2020  |  11:47 PM (IST)
कोविड देखभाल केंद्र में आग लगने की घटना में अस्पताल के तीन अधिकारी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किये गये एक होटल में आग लगने की घटना के सिलिसले में सोमवार को एक निजी अस्पताल के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को हुई इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई। रमेश हॉस्पिटल ने होटल स्वर्ण पैलेस को पट्टे पर लिया था और इसे कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया गया था, जहां हादसे के वक्त 31 मरीज भर्ती थे। यह घटना शार्ट सर्किट के कारण होने का संदेह जताया जा रहा है।

Aug 10, 2020  |  09:54 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 9,181 नये मामले सामने आये

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 9,181 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,24,513 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 293 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,050 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6,711 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,58,421 पहुंच गई।

Aug 10, 2020  |  08:29 PM (IST)
इस सप्ताह दो करोड़ तक पहुंच जायेगी कोरोना संक्रमितों की संख्या

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ तक पहुंच जायेगी, जिनमें लगभग 7,50,000 मौत के मामले शामिल हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने सोमवार को कहा कि ‘इन आंकड़ों के पीछे बहुत दर्द और पीड़ा है।’ उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए कोई नई रणनीति नहीं बताई लेकिन उन्होंने विश्व के लिए न्यूजीलैंड का उदाहरण रखते हुए कहा कि, ‘नेताओं को उपाय करने के लिए कदम उठाने चाहिए और नागरिकों को नए उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।’

Aug 10, 2020  |  07:33 PM (IST)
धारावी में 9 नए मामले

एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।  बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, मुंबई के धारावी इलाके में आज 9 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। इलाके में कुल मामलों की संख्या अब 2626 हो गई है जिनमें 79 सक्रिय मामले और 2289 डिस्चार्ज शामिल हैं।

Aug 10, 2020  |  07:28 PM (IST)
तमिलनाडु में सामने आए 6 हजार के करीब नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य के स्वाथ्य विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में आज 5,914 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 114 मौतें दर्ज की गई हैं। 53,099 सक्रिय मामलों, 2,44,675 डिस्चार्ज और 5,041 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 3,02,815 हो गई है।

Aug 10, 2020  |  06:35 PM (IST)
द्रमुक अध्यक्ष ने प्रणव मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की


द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कोरोना वायरस संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । मुखर्जी कोविड—19 से संक्रमित पाये गये हैं। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन ट्वीट कर कहा, '‘मैं प्रणव मुखर्जी के कोविड—19 से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'’

Aug 10, 2020  |  06:08 PM (IST)
राजस्थान में हर दिन 30 हजार से अधिक जांच

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण की 30 हजार से ज्यादा जांच की जा रही हैं तथा सरकार जांच क्षमता में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इसके साथ ही सरकार ने फैसला किया है कि अगर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से जुड़ा कोई संक्रमित व्यक्ति निजी अस्पताल में इलाज कराता है तो सरकार पूरा पुनर्भरण करेगी।

Aug 10, 2020  |  05:47 PM (IST)
येदियुरप्पा हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को आज कोविड 19 से रिकवर होने के बाद बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब सीएम पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।  2 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Aug 10, 2020  |  01:55 PM (IST)
देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी का आंकड़ा 15 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगभग 70 फीसदी रिकवरी रेट के साथ देश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी का आंकड़ा 15 लाख को पार कर गया है वहीं बीते 24 घंटे में 54,859 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जो एक दिन में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेकॉर्ड है साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से 9 लाख से ज्यादा है।

Aug 10, 2020  |  01:51 PM (IST)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, क्लोज कॉन्टैक्ट्स वालों से सेल्फ आइसोलेशन और कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया है।

Aug 10, 2020  |  12:09 PM (IST)
राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई

बीते 24 घंटे के दौरान तेलंगाना में 1,256 नए केस सामने आए हैं, 1,587 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 80,751 हो गई है। वहीं सोमवार सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 598 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 53,095 हो गई है।

Aug 10, 2020  |  11:18 AM (IST)
देश में कोरोना के चलते 44,386 मौतें भी हो चुकी हैं


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारत में 62,064 मामले सामने आए हैं, वहीं 1,007 मौतें भी हुईं देश में अब कोरोना मामलों की संख्या 6,15,945 सक्रिय मामलों सहित 22,15,075 तक हो गई है वहीं 15,35,744 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेंट हैं वहीं अभी तक 44,386 मौतें भी कोरोना के चलते हो चुकी हैं।

Aug 10, 2020  |  10:36 AM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,248 नये मामले, 390 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,15,332 हो गई है। राज्य में शनिवार को 12,822 मामले सामने आये थे, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। रविवार को सामने आये मामले किसी एक दिन में आई दूसरी सर्वाधिक संख्या है।390 और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के साथ राज्य में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,757 पहुंच गई है वहीं मुंबई में कोविड-19 के 1,066 नये मामले सामने आये तथा 48 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,382 हो गई, जबकि इस महामारी से 6,799 लोगों की मौत हुई है।

Aug 10, 2020  |  10:35 AM (IST)
तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ मामले गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर पल्थुराई की कोरोना से मौत

तमिलनाडु के तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ मामले में गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर पल्थुराई की बीती रात कोरोना से मौत हो गई गौरतलब है कि इस मामले में 10 आरोपी पुलिसवाले गिरफ्तार किए गए थे और मदुरै सेंट्रल जेल में बंद थे।
 

Aug 10, 2020  |  10:33 AM (IST)
भारत में अबतक कोरोना के 22,15,075 मामले सामने आए


भारत में अबतक कोरोना के 22,15,075 मामले सामने आए हैं जिनमें 6,34,945 केस ऐक्टिव हैं जबकि 15,35,744 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं वहीं ICMR ने बताया कि 9 अगस्त तक कुल 2,45,83,558 कोरोना टेस्ट किए गए जिनमें 4,77,023 टेस्ट बीते 24 घंटे में किए गए हैं।