LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: मुंबई में 1.37 लाख के पार हुए कोरोना केस, दिल्‍ली में कम उम्र के लोगों में अधिक खतरा

अगस्त महीने में दिल्ली में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1.61 लाख से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1450 नए मामले सामने आए। देश में कोरोना के मामलों में कमी आती नहीं दिख रही है। रोजाना करीब 70000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। रविवार को इस महामारी के 69,239 केस सामने आए।

देश
आलोक राव
Updated Aug 25, 2020 | 12:03 AM IST
coronavirus in india updates
तस्वीर साभार:  AP
कोरोना वायरस अपडेट्स

Coronavirus News Update: 
भारत में कोविड-19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोविड की वैक्सीन अपने परीक्षण के अंतिम दौर में है। पीएम मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनके वितरण की व्यवस्था की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके यहां इस महामारी से ठीक हो चुके व्यक्ति के प्लाज्मा से कोरोना वायरस का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से ब्लड प्लाज्मा लेने को मंजूरी दे दी। 

Aug 25, 2020  |  12:01 AM (IST)
दिल्‍ली में 5 से 17 साल के किशोर को अधिक खतरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पांच साल से 17 साल के आयु वर्ग के बीच के बच्चे एवं किशोर कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से अधिक संवेदनशील हैं। इसका खुलासा इस महीने राजधानी में कराए गए सीरम सर्वेक्षण से हुआ है। यह सर्वे एक अगस्त से सात अगस्त के बीच कराया गया, जिसके अनुसार, यहां 29.1 फीसदी जनसंख्या में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुई है। दूसरी बार हुए इस सर्वे में 15 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनमें से करीब 25 प्रतिशत 18 साल से कम उम्र के थे, जबकि 50 फीसदी 18 से 50 वर्ष की उम्र वर्ग के थे। शेष लोगों की आयु 50 साल से अधिक थी। सर्वे के नतीजे बताते हैं कि पांच से 17 साल की उम्र के 34.7 प्रतिशत लोग संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं। इसके अनुसार 50 साल की उम्र से अधिक के 31.2 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीं 18 से 50 साल की उम्र वर्ग के 28.5 फीसदी लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हुआ है।

Aug 24, 2020  |  11:57 PM (IST)
मुंबई में 1.37 लाख के पार हुआ संक्रमण का आंकड़ा

मुंबई में कोविड-19 के 743 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,091 हो गई। वहीं 20 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,439 हो गई। बीते 24 घंटों में यहां 1,025 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,11,084 हो गई है। यहां फिलहाल 18,263 मरीज उपचाराधीन हैं।

Aug 24, 2020  |  11:02 PM (IST)
राजस्‍थान में 72 हजार के करीब पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

राजस्‍थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,346 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,955 हो गए हैं, जिनमें से 14,388 एक्टिव केस हैं, जबकि 55,981 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 967 लोगों की जान जा चुकी है।

Aug 24, 2020  |  10:18 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक के ऑक्सीजन स्तर में कमी

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक का ऑक्सीजन स्तर सोमवार को कम हो गया। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एम्स दिल्ली के चिकित्सकों की एक टीम रात में उनके स्वास्थ्य का जायजा लेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि नई दिल्ली के कमांड अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान  संस्थान के चिकित्सकों का संयुक्त दल नाईक के स्वास्थ्य का जायजा लेने आज रात गोवा पहुंच रहा है। टीम निर्णय करेगी कि नाईक को आगे के उपचार के लिए दिल्ली ले जाना है अथवा नहीं। केंद्रीय मंत्री को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 12 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Aug 24, 2020  |  10:07 PM (IST)
बिहार में संक्रमण के आंकड़े 1.23 लाख के पार

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 627 हो गई। वहीं राज्य में अभी तक 1,23,383 लोगों के अभी तक संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण से अब तक सर्वाधिक 124 लोगों की मौत राजधानी पटना में हुई है। राज्‍य में संक्रमण के 1227 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 225 केस पटना से सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्‍य में 62,215 नमूनों की जांच की गई, जबकि 2908 मरीज ठीक हुए हैं।

Aug 24, 2020  |  08:20 PM (IST)
दिल्‍ली में संक्रमण के 1,061 नए केस

दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के सोमवार को 1,061 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,200 लोग ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटों में यहां 13 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,527 हो गए हैं, जिनमें से 1,46,588 लोग उबर चुके हैं, जबकि 11,626 एक्टिव केस हैं। दिल्‍ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,313 लोगों की जान गई है।

Aug 24, 2020  |  07:18 PM (IST)
हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि बीते एक सप्‍ताह में जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपना टेस्‍ट करा लें। साथ ही उन्‍होंने संपर्क में आए लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर नजर रखने और क्‍वारंटीन में जाने की सलाह भी दी।

Aug 24, 2020  |  07:05 PM (IST)
'तेज जांच के बल पर महामारी से निपट रहा भारत'

देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत समय पर कोविड-19 रोगियों की पहचान और तेज जांच के बल पर महामारी से निपट रहा है। इससे लोगों के कोविड-19 से ठीक होने की दर में इजाफा और मृत्यु दर को कम करने में मदद मिली है। देश में अब तक कुल 3,59,02,137 नमूनों की जांच की जा चुकी है। रविवार को 6,09,917 नमूनों की जांच की गई। देश में अब प्रति दस लाख की आबादी पर परीक्षण की संख्या बढ़कर 26,016 तक पहुंच गई है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है। फिलहाल देशभर में 1,520 प्रयोशालाओं में कोविड-19 की जांच हो रही है, जिनमें 984 सरकारी और 536 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

Aug 24, 2020  |  05:52 PM (IST)
यूपी में दो लाख के करीब पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 61 और लोगों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,987 हो गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि 4,677 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अभी तक कुल 1,92,382 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक प्रदेश में 2,987 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, 49,288 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,40,107 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Aug 24, 2020  |  04:56 PM (IST)
देश में 23.38 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से उबरे

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, जो अब 75 फीसदी से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 23 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। इस वक्‍त जितने मरीज हैं, उससे तीन गुना लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर घटकर 1.85 प्रतिशत पर आ गई है। बीते 24 घंटों में यहां 57,469 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद इस घातक बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या बढ़कर 23,38,035 हो गई है। रिकवरी रेट अब 75.27 प्रतिशत है।

Aug 24, 2020  |  01:40 PM (IST)
दक्षिण कोरिया में बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

दक्षिण कोरिया में लगातार 11वें दिन भी सोमवार को तिहाई संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि 266 में से ज्यादातर मामले सियोल मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र से सामने आए हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां देश की कुल 5.1 करोड़ जनसंख्या की आधी आबादी रहती है, इसके अलाव बुसान, देजोंग और सेजोंग समेत अन्य बड़े शहरों से भी संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केसीडीसी निदेशक जोंग इयून-कियूंग ने बताया कि ऐसी आशंका है कि आने वाले दिनों में भी देश में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आएंगे क्योंकि स्वास्थ्यकर्मियों को संपर्क और स्रोत का पता लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Aug 24, 2020  |  12:28 PM (IST)
गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 139 नए मामले 

गौतम बुद्ध नगर में सोमवार सुबह कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 51 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि सोमवार सुबह कोविड-19 के 139 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 7,216 हो गई। उन्होंने बताया कि विगत 23 दिनों में कोविड-19 की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है। जबकि अब तक जनपद में कोरोना वायरस से कुल 43 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 927 मरीज जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं जबकि 6246 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

Aug 24, 2020  |  12:27 PM (IST)
रोजगार की तलाश में ‘पलायन' कर रहे हैं प. बंगाल के बुनकर

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हथकरघों की आवाज आज ‘बंद’ हो चुकी है। हालांकि, दुर्गा पूजा अब दूर नहीं है। दुर्गा पूजा के सीजन के समय ये हथकरघे दिन रात चलते थे, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से आज सब कुछ बदल गया है। यहां के शांतिपुर, फुलिया और समुद्रगढ़ इलाकों के घर-घर में हथकरघा मशीन मिल जाएगी। इसे स्थानीय भाषा में ‘टैंट’ कहा जाता है। इन इलाकों में बुनाई एक परंपरागत पेशा है। किसी समय यहां के बुनकरों के पास उत्तर बंगाल के 20,000 श्रमिक काम करते थे। लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ये लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। यहां के बुनकर आज खुद रोजी-रोटी के जुगाड़ में देश के दूसरे राज्यों को निकल गए हैं।

Aug 24, 2020  |  11:53 AM (IST)
राजस्थान में 585 नए केस सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित 585 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में छह लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 71,194 हो गई है जबकि 961 लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से अब तक 55,443 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 14,790 एक्टिव केस हैं।
Aug 24, 2020  |  09:40 AM (IST)
देश में 24 घंटे में कोरोना के 61,408 नए मामले, 836 लोगों की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 61,408 नए मामले सामने आए हैं जबकि 836 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 57,468 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गई है। इनमें से अब तक 23,38,036 लोगों को उपचार के बाद या तो डिस्चार्ज या ठीक कर दिया गया है। कोरोना से अब तक देश में 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है।
Aug 24, 2020  |  09:35 AM (IST)
संगरूर में लोगों का कोविड जांच कराने से इंकार
संगरूर के चट्ठा नानहेरा गांव के लोगों ने एक गुरुद्वारे से घोषणआ की है कि वे कोविड-19 की जांच नहीं कराएंगे। भारती किसान संघ के नेता ने कहा कि दो लोग जिनमें कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा था जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उन्हें कोविड सेंटर ले जाया गया।
Aug 24, 2020  |  09:34 AM (IST)
तेलंगाना में 1842 नए मामले, 6 की मौत

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1842 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,091 हो गई है। राज्य में अब तक 761 लोगों की मौत हुई है।

Aug 24, 2020  |  09:34 AM (IST)
आपात स्थिति के लिए चीन में टीके को मंजूरी


चीन के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि देश में विकसित अप्रमाणित कोरोना वैक्सीन को आपात स्थिति में लगाने की मंजूरी दी गई है। अधिकारी का कहना है कि यह वैक्सीन उन लोगों को लगाई जाएगी जिनमें इस महामारी से सक्रमित होने का ज्यादा खतरा है।