Coronavirus News Update:
भारत में कोविड-19 की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत पर पहुंच गई है। भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोविड की वैक्सीन अपने परीक्षण के अंतिम दौर में है। पीएम मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को बताया कि भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है और इनके वितरण की व्यवस्था की रूपरेखा पहले से तैयार कर ली गई है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके यहां इस महामारी से ठीक हो चुके व्यक्ति के प्लाज्मा से कोरोना वायरस का इलाज होगा। उन्होंने बताया कि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से ब्लड प्लाज्मा लेने को मंजूरी दे दी।