LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Updates: दिल्ली में एक दिन में सामने आए 2520 केस, कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 95 हजार के करीब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ भी देश में इस महामारी की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इनमें 2,27,439 सक्रिय केस हैं जबकि 3,79,892 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। इस बीच, आईसीएमआर ने भारत बॉयोटेक से कोवाक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है ।

corona virus updates
कोरोना वायरस लाइव अपडेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 20,903 नए मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ भी देश में इस महामारी की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है। इनमें 2,27,439 सक्रिय केस हैं जबकि 3,79,892 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। इस बीच, आईसीएमआर ने भारत बॉयोटेक से कोवाक्सिन का क्लिनिकल ट्रायल अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है।

Jul 03, 2020  |  10:02 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से एक दिन में 59 लोगों की मौत

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 2,520 केस एक दिन में रिपोर्ट हुए हैं। एक दिन में 59 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कुल आंकड़ा बढ़कर 94,695 हो गया है। 26,148 एक्टिव केस हैं और 65,624 लोग ठीक हो चुके हैं वहीं दिल्ली में शुक्रवार को 10,777 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए और 13,588 रैपिड टेस्ट किए गए,अब तक दिल्ली में 5,96,695 टेस्ट किए गए हैं।

Jul 03, 2020  |  08:16 PM (IST)
तमिलनाडु राज्य में शुक्रवार को 4329 नए मामले आए सामने, कोरोना से हुईं 64 मौतें

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को 64 मौतों और COVID19 के 4329 नए मामले तमिलनाडु में रिपोर्ट किए गए हैं, राज्य में पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,02,721 हो गई वहीं मरने वालों की संख्या 1,385 हो गई है। वहीं केरल की बात करें तो शुक्रवार को 211 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 4964 है जिसमें 2098 सक्रिय मामले शामिल हैं। राज्य में 130 सीओवीआईडी -19 हॉटस्पॉट हैं। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, बिहार में 519 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें राज्य में कुल मामलों की संख्या 10911 है, जिनमें 8211 डिस्चार्ज और 2615 सक्रिय मामले शामिल हैं।

Jul 03, 2020  |  04:58 PM (IST)
यूपी में पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 982 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के  प्रिंसिपल सेक्टरी (हेल्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 982 नए मरीज पाए गए। अभी राज्य में 7451 ऐक्टिव केस हैं और 17557 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 749 मौतें भी हुई हैं वहीं मेघालय में कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं। अब मेघालय में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 61 हो गई जिनमें 18 केस ऐक्टिव हैं।आंध्र प्रदेश की बात करें तो  राज्य में अब कोरोना के 16,934 पॉजिटिव मामले हैं जिनमें 9,096 केस ऐक्टिव हैं। आंध्र में कोरोना से अबतक 206 लोगों की मौत हुई है।

Jul 03, 2020  |  01:48 PM (IST)
बिहार में कोविड-19 के 231 और केस मिले

बिहार में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के 231 और मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में इस महामारी की संख्या बढ़कर 10914 हो गई है।

Jul 03, 2020  |  12:13 PM (IST)
मेघालय में दिल्ली से लौटा व्यक्ति मिला संक्रमित

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने बताया कि दिल्ली से लौटना वाला एक व्यक्ति तुरा में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। राज्य में कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 59 हो गई है। इनमें 15 एक्टिव केस हैं। 

Jul 03, 2020  |  11:37 AM (IST)
नगालैंड में कोविड-19 के चार नए केस मिले

नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगन्यू फोम ने बताया कि राज्य में आज कोविड-19 के चार नए केस मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 539 हो गई है। इनमें से 342 एक्टिव केस हैं। 197 मरीजों को उपचार के बाद ठीक कर दिया गया है। राज्य में इस महामारी से कोई मौत नहीं हुई है।

Jul 03, 2020  |  11:36 AM (IST)
स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल होगा शुरू
भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधार परिषद (आईसीएमआर) ने भारत बॉयोटेक को पत्र लिखकर स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा है ताकि इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल 15 अगस्त से पहले शुरू किया जा सके। भारत बायोटेक को अपने कोवाक्सिन वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है।
Jul 03, 2020  |  11:35 AM (IST)
राजस्थान में 5 लोगों की मौत

राजस्थान में सुबह 10.30 बजे तक कोविड-19 के 123 नए केस मिले हैं और पांच लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 18785 है। इनमें 3307 एक्टिव केस हैं। इस महामारी से अब तक 435 लोगों की मौत हुई है।