Coronavirus in India Update: देश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 14,821 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर चार लाख 25 हजार को पार कर गई। वहीं, संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है। देश में इस समय 1,74,387 सक्रिय केस हैं। वहीं इलाज के बाद 2,37,196 लोगों को ठीक कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके अलावा कोविड-19 के मामलों की दृष्टि से दिल्ली तमिलनाडु से आगे निकल गया है और दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र बन गया है।