Agnipath Scheme Protest, Agneepath Bharti Yojana 2022, Indian army’s Agnipath Recruitment Scheme Live Updates: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार बंद के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। तारेगना पुलिस स्टेशन को लुटने की कोशिश हुई तो बिहार पुलिस ने कहा कि उनके ऊपर सीधे फायरिंग की गई। करीब 100 राउंड गोलियां दागी गईं। पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा पाए। बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी हिंसा की खबर आई। इन सबे बीच रक्षा मंत्री, तीनों सेना के प्रमुखों ने इस विषय पर बैठक की। इसके साथ गृहमंत्रालय ने सीएपीएफ और असम रायफल्स में 10 फीसद सीटों को अग्निवीरों के लिए रिजर्व रखने के साथ ही अपर एज लिमिट में भी छूट देने का फैसला किया।
उत्तर प्रदेश से लेकर तेलंगाना और बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक, देश के विभिन्न हिस्सों में युवाओं की भीड़ ने ईंट-पत्थर फेंके। वहीं, राजनाथ सिंह, अमित शाह और थल सेना प्रमुख ने भर्ती योजना को लेकर पैदा चिंताओं को दूर करने की कोशिश की लेकिन थोड़ी ही सफलता मिली। थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 2022 के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का का निर्णय उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा, जो सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन पिछले दो साल से कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं कर पाए।