Bihar MLC Election Results 2022, Bihar MLC Chunav Result 2022: बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव पिछले साल 16 जुलाई को होने वाले थे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए बिहार एमएलसी चुनाव महत्वपूर्ण हैं।अधिसूचना में, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने कहा था कि बिहार एमएलसी चुनावों को ग्रामीण स्थानीय निकायों के रूप में स्थगित करना पड़ा, जो कुल निर्वाचक मंडल का लगभग 97.56 प्रतिशत हिस्सा है, वैश्विक महामारीकोविड -19 के कारण पुनर्गठित नहीं किया जा सका। पिछले साल 15 जून को ग्रामीण निकाय के चुनाव होने थे।
Bihar MLC Election Results 2022: Check Full List of winners here
विधान परिषद चुनावों के लिए, राजद ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नाम दिया और एक सीपीआई के लिए छोड़ दिया था। भाजपा अपने सहयोगी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के लिए 11 और पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी के लिए 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जो केंद्र में मोदी सरकार में मंत्री हैं।
पटना, नालंदा, गया-सह-जहानाबाद-सह-अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर-सह-बक्सर, रोहतास-सह-कैमूर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर दरभंगा , समस्तीपुर, मुंगेर-सह-जमुई-सह-लखीसराय-सह-शेखपुरा, बेगूसराय-सह-खगड़िया, सहरसा-सह-मधेपुरा-सह-सुपौल, भागलपुर-सह-बांका, पूर्णिया-सह-अररिया-सह-किशनगंज और कटिहार के लिए चुनाव कराए गए थे।