LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Bikaner-Guwahati Express Accident: बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस हादसे 9 की मौत,जांच के आदेश

Bikaner-Guwahati Express Train Accident: पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिसके चलते छह लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए।

bikaner guwahati express derailed
Bikaner guwahati express derailed

बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस बंगाल में मैनागुड़ी के पास डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई । यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेल मंत्री अश्विन चौबे ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपएके मुआवजे की घोषणा की है।

Bikaner-Guwahati Express पटरी से उतरी, 3 लोगों की मौत और 13 अस्पताल में भर्ती, PM मोदी ने किया CM ममता को फोन

Jan 14, 2022  |  11:09 AM (IST)
बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे की जांच के आदेश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन हादसे वाली जगह पर हैं और खुद निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह क्या है इसके लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं और वो खुद उनके संपर्क में लगातार बने हुए हैं। 

Jan 14, 2022  |  08:50 AM (IST)
बीकानरे-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में मृतकों की संख्या हुई 9
बीकानरे-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। राहत एवं बचाव कार्य समाप्त हो गया है। केंद्रीय मंत्री जॉन बरला ने बताया कि हादसे में घायल 36 लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है। यात्रियों को विशेष ट्रेन से गुवाहाटी के लिए रवाना किया गया है। रेल मंत्री आज दुर्घटना वाली जगह जाएंगे। मृतकों के परिजोनों को पांच-पांच लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है।
Jan 14, 2022  |  07:18 AM (IST)
मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मिलेगा मुआवजा

बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस हादसे में मारे गए लोगों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पांच-पांच लाख रुपए एवं गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए का मुआवजे देने की घोषणा की है।

Jan 14, 2022  |  12:30 AM (IST)
बेपटरी हुई बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस से जुड़ा बचाव अभियान पूरा हुआ : एनएफआर

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने एक बयान में कहा है कि बृहस्पतिवार शाम पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से संबंधित बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एनएफआर के बयान में कहा गया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के समय लगभग 1,053 यात्री ट्रेन में सवार थे। बयान के मुताबिक फंसे हुए यात्रियों को लाने के लिए एक विशेष ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से शाम 7.05 बजे दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई।

Jan 13, 2022  |  10:49 PM (IST)
पहले ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर चुका है रेलवे

दुर्घटना की जानकारी के लिए रेलवे ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए हैं। हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880 न्यू जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190।

Jan 13, 2022  |  10:47 PM (IST)
घटना स्थल के लिए रवाना हुए रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
Jan 13, 2022  |  10:08 PM (IST)
रेलवे का बयान

रेलवे के मुताबिक जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है यह स्थान न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 42 किलोमीटर और न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। हादसा करीब 17-00 बजे हुआ। रेलवे के मुताबिक, 'सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू अलीपुरद्वार से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। महाप्रबंधक / एन.एफ. रेलवे ने भी दुर्घटनास्थल के लिए गुवाहाटी से ट्रेन चलाई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 2 पलट गए। पटरी से उतरने के समय ट्रेन में करीब 1053 यात्री सवार थे। यात्रियों की राहत के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सभी फंसे हुए यात्रियों को ट्रेन की पेंट्री कार से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया है।'

Jan 13, 2022  |  10:07 PM (IST)
बीएसएफ लगातार कर रहा है लोगों को रेस्क्यू
पटरी से उतरी ट्रेन के डिब्बों के अंदर फंसे घायल यात्रियों की मदद के लिए बचाव अभियान में बीएसएफ शामिल
Jan 13, 2022  |  09:20 PM (IST)
बीएसएफ द्वारा बचाव अभियान चलाया गया

ट्रेन के डिरेल होने की सूचना मिलने के साथ ही समय की जरूरत को भांपते हुए सेक्टर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल जलपाईगुड़ी ने तुरंत अपनी रेस्क्यू टीम भेजी। टीम में राहत सामग्री जैसे एम्बुलेंस, डॉक्टर, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, बिजली के उद्देश्य के लिए जनरेटर और पीड़ितों के बचाव और राहत के लिए वाहनों के साथ 150 से अधिक बीएसएफ कर्मी शामिल थे।

Jan 13, 2022  |  09:18 PM (IST)
राष्ट्रपति का ट्वीट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल के न्यू मयनागुरी के पास बीकानेर-गुहावती एक्सप्रेस के डिब्बे का पटरी से उतरना चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

Jan 13, 2022  |  09:07 PM (IST)
उपराष्ट्रपति ने जताया दुख
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
Jan 13, 2022  |  08:16 PM (IST)
रेल राज्य मंत्री का ट्वीट

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई जिससे 12 कोच प्रभावित हुए हैं। दुर्घटना राहत ट्रेन व मेडिकल वैन के साथ सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच चुके हैं व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है । मैं रेलवे अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हूँ- रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे पाटिल

Jan 13, 2022  |  08:04 PM (IST)
राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी ट्रेन

रेलवे के मुताबिक ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर एक्सप्रेस मंगलवार की रात को राजस्थान के बीकानेर से रवाना हुई थी। गुरुवार सुबह 5.44 बजे ट्रेन पटना रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 2 बजे किशनगंज पहुंची थी और वहां से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान करीब पांच बजे हादसा हुआ।

Jan 13, 2022  |  07:34 PM (IST)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ट्वीट
मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
Jan 13, 2022  |  07:14 PM (IST)
मृतकों को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान

पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में दोमोहोनी के निकट बृहस्पतिवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए और इस हादसे में अभी तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। मृतकों को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।

Jan 13, 2022  |  07:10 PM (IST)
ममता बनर्जी का ट्वीट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, मयनागुरी में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की दर्दनाक दुर्घटना के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम/एसपी/आईजी उत्तर बंगाल बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
Jan 13, 2022  |  07:09 PM (IST)
रेल मंत्री का बयान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। इसके लिए बचाव और हात का कार्य जारी है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी साइट पर पहुंच चुके हैं और मैं कल सुबह साइट पर पहुंच रहा हूं।'

Jan 13, 2022  |  07:00 PM (IST)
बीकानेर और जयपुर के हेल्पलाइन नंबर

गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे प. बंगाल के न्यू मैनागुड्डी के पास पटरी से उतरे। गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जोकि बुधवार देर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर से चलने वाली के रेल सेवा के कुछ डिब्बे प. बंगाल के न्यू दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गये है।  रेलवे द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
बीकानेर
0151-2208222
जयपुर

0141-2725942
0141-2201567
9001199959

Jan 13, 2022  |  06:58 PM (IST)
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का ट्वीट

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा प्रभावित परिवारों को इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें।'

Jan 13, 2022  |  06:58 PM (IST)
पटना से हुए थे 98 लोग सवार

राजेश कुमार मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, पटना जंक्शन, बिहार ने बताया कि ट्रेन (गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस) में पटना जंक्शन से 98 (2 सेंकेड एसी, थर्ड एसी में 10, स्लीपर में 35, जनरल क्लास- 49) और मोकामा से 3 और बख्तियारपुर से 2 लोग सवार हुए। रेलवे हेल्पलाइन नंबर, गुवाहाटी - 03564 255190, 050 34666 और 0361-273162, 2731622, 2731623