LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Corona: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान- कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 1 लाख देगी MP सरकार

Coronavirus: कोरोना वायरस से देश को अभी राहत मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। हर दिन आने वाले मामलों में जरूर लगातार कमी आ रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ा रहे हैं। हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी पॉजिटिविटी रेट ऊपर है। ज्यादातर जगह अभी भी प्रतिबंध लागू हैं।

Corona Crisis in India, 20th May
कोरोना संकट, 20 मई

Covid 19 : हैदराबाद आईआईटी के वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है। वैज्ञानिक का कहना है कि भारत में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने और कोविड उपयुक्त व्यवहार जारी रखने की जरूरत है। वैज्ञानिक ने आशंका जताई है कि देश में छह से आठ महीने के भीतर कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। इसके लिए उन्होंने इटली के एक अध्ययन का हवाला दिया है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना के खिलाफ जंग में विश्व के देशों को एकजुट होने और महामारी से लड़ाई में एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हम सबको एक सीख दी है, वह यह है कि महामारी की तैयारी में लगने वाले कीमत का फायदा उम्मीद से ज्यादा होता है। यहां पढ़ें कोरोना से जुड़े अपडेट्स:

May 20, 2021  |  11:40 PM (IST)
कोरोना में जान गंवाने वालों के परिवार को एक लाख रुपये देगी एमपी सरकार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को राज्य सरकार एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

May 20, 2021  |  09:07 PM (IST)
कर्नाटक में 24 घंटे में 548 मौतें

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,869 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 52,257 ठीक हुए हैं और 548 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर  23,35,524 हुए। 17,76,695 लोग ठीक हो चुके हैं। 
मरने वालों की संख्या 23,854 हुई। कर्नाटक में 5,34,954 सक्रिय मामले हैं।

May 20, 2021  |  09:04 PM (IST)
हरियाणा में ब्लैक फंगस के 226 मामले

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, 'अभी तक ब्लैक फंगस के 226 मामले सामने आए हैं। हमने इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड में वार्ड रिजर्व किए हैं। दवाई भी हम उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हम बाहर से भी दवाई मंगवाएंगे। केंद्र सरकार से भी हमने अपने हिस्से की दवा मांगी है।'

May 20, 2021  |  08:27 PM (IST)
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 738 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,911 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 47,371 मरीज ठीक हुए और 738 मौतें हुई हैं। यहां कुल मामले बढ़कर 54,97,448 हुए। 50,26,308 मरीज ठीक हो चुके हैं। 
मरने वालों की संख्या 85,355 हुई। महाराष्ट्र में 3,83,253 सक्रिय मामले हैं।

May 20, 2021  |  08:13 PM (IST)
ब्लैक फंगस के अमृतसर में अब तक 17 मामले

ब्लैक फंगस के अमृतसर में अब तक 17 मामले सामने आए हैं, जो 5-6 अस्पतालों में दर्ज़ किए गए  हैं। हम रोज़ाना अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मामलों को बढ़ने से रोका जा सके। अस्पतालों को गाइडलाइन जारी की गई है: डॉ. चरणजीत सिंह सिविल सर्जन अमृतसर

May 20, 2021  |  06:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 238 मौतें

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6725 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 13,590 डिस्चार्ज हुए हैं और 238 मौतें हुई हैं। अभी तक 15,16,508 मरीज ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 18,588 हुई। यूपी में सक्रिय मामले 1,16,434 हैं।

May 20, 2021  |  05:13 PM (IST)
2 सप्ताह से संक्रमण दर में आई कमी

सरकार की तरफ से बताया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण दर में दस सप्ताह तक वृद्धि जारी रहने के बाद पिछले दो सप्ताह से संक्रमण दर में कमी आनी शुरू हुई। सात राज्यों में संक्रमण दर 25 प्रतिशत से अधिक, जबकि 22 राज्यों में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।
 

May 20, 2021  |  04:14 PM (IST)
8 राज्यों में कोरोना के 1 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, 'देश के 8 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, 9 राज्यों में 50,000-1 लाख सक्रिय मामले हैं और 19 राज्यों में 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं।

May 20, 2021  |  03:19 PM (IST)
दिल्ली में 24 घंटे में 233 मौतें

दिल्ली में कोरोना वायरस के 3231 नए मामले सामने आए है। 24 घंटे में 7831 मरीज ठीक हुए हैं और 233 मौतें हुई हैं। कुल मामले बढ़कर 14,09,950 हुए। अब तक 13,47,157 मरीज ठीक हो गए हैं। दिल्ली में मरने वालों की संख्या 22,579 हुई। यहां 40,214 सक्रिय मामले हैं।

May 20, 2021  |  03:10 PM (IST)
एक दिन में 20.55 लाख नमूनों की जांच

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 संबंधी 20.55 लाख से अधिक जांच की गई हैं जो दैनिक जांच का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसने कहा कि दैनिक संक्रमण दर 13.44 प्रतिशत पर बनी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत में बुधवार को कुल मिलाकर 20,55,010 नमूनों की जांच की गई। इसने कहा कि देश में महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या लगातार सात दिन से संक्रमण के नए मामलों से अधिक बनी हुई है। 24 घंटे की अवधि में कुल 3,69,077 रोगी ठीक हुए, जबकि इसी अवधि में संक्रमण के नए मामलों की संख्या 2,76,110 रही।

May 20, 2021  |  02:28 PM (IST)
धावक मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव
वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत के लिए कई पदक जीतने वाले धावक मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मिल्खा सिंह के बेटे ने बताया कि उनके पिता को चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर आइसोलेशन में रखा गया है।
May 20, 2021  |  01:57 PM (IST)
शवों की अंत्येष्टि करने के मामले की जांच का आदेश

अलीगढ़ में सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल द्वारा कोविड-19 पीड़ितों के दाह संस्कार में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली खबरों के बाद आयुक्त गौरव दयाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आयुक्त कार्यालय के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि अखबारों में छपी खबरों में आरोप लगाया गया है कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड रोगियों या कोरोना वायरस संक्रमण के संदेहास्पद लक्षणों वाले रोगियों के निधन के बाद उनके शवों को कोविड समर्पित श्मशान घाटों में नहीं भेजा जा रहा है और अनिवार्य कोविड मानदंडों का पालन किए बिना उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

May 20, 2021  |  11:59 AM (IST)
कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ने पर मायावती ने चिंता जताई

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले बढ़ने पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने सरकार से कहा कि उसे घोषणाओं से आगे बढ़कर तुरन्त सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ''सरकारी दावे के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कुछ कम हो रहे हैं जो थोड़ी राहत की बात है, लेकिन संक्रमण से मौतों की संख्या बढ़ रही है। कारण चाहे कुछ भी हो किन्तु यह अति-विषम व अति-दुःखद स्थिति है जिससे मुक्ति के लिए हर स्तर पर सभी प्रकार के ईमानदार प्रयास बहुत जरूरी हैं।’’

May 20, 2021  |  09:45 AM (IST)
24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,76,070 नए मामले,  3,874 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,76,070 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,874 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,69,077 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देस में संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,57,72,400 हो गई है। अब तक इस महामारी से 2,23,55,440 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 2,87,122 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 31,29,878 है। अब तक 18,70,09,792 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।  
 

May 20, 2021  |  09:04 AM (IST)
रेमडेसिविर की काला बाजारी करने वाले गिरोह का सरगना पकड़ा गया

महाराष्ट्र पुलिस ने नासिक जिले से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 63 शीशियां बरामद की हैं जिसकी कीमत 1.63 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पालघर जिले के सिद्धेश अरूण पाटिल के तौर पर हुई है और वह रेमडेसिविर की कालाबाजी करने वाले गिरोह का सरगना है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।इस बीच औरंगाबाद शहर पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को चार रेमडेसिविर इंजेक्शन जब्त किए जिनकी काला बाजारी की जा रही थी।

May 20, 2021  |  09:04 AM (IST)
कोरोना से पूर्व सीएम पहाड़िया का निधन
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि पहाड़िया ने सामाजिक सशक्तिकरण को मजबूत बनाने की दिशा में अपना योगदान दिया। राजस्थान सरकार ने पहाड़िया के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।
May 20, 2021  |  09:03 AM (IST)
भारत को 50 करोड़ डॉलर से अधिक की कोविड-19 सहायता दी : व्हाइट हाउस

अमेरिका ने अभी तक भारत को 50 करोड़ डॉलर से अधिक की कोविड-19 सहायता मुहैया कराई है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे देशों को आठ करोड़ टीकों का वितरण करने के बारे में वह जल्द ही फैसला लेगा। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस विदेश प्रेस समूह के सदस्यों से कहा, ‘‘अभी तक अमेरिका ने भारत को 50 करोड़ डॉलर से अधिक की कोविड-19 सहायता पहुंचाई है जिनमें अमेरिका की संघीय और राज्य सरकारों, अमेरिकी कंपनियों तथा संगठनों और नागरिकों द्वारा दिया गया योगदान शामिल है।’