LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Corona Crisis: पंजाब में बेकाबू कोरोना के मद्देनजर राज्य सरकार ने लगाया

भारत में कोरोना महामारी की स्थिति गंभीर बनी हुी है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में देश में 22.5 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं। अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। सरकार ने कहा है कि ऑक्सीजन संयंत्र बनाने में पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल होगा।

Corona Cases in India, 26th April
भारत में कोरोना केस, 26 अप्रैल।

Corona Crisis in India: भारत में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले सामने आए तथा 2,767 और लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों का उल्लेख करते हुए केंद्र ने रविवार को कहा कि वर्तमान बुनियादी ढांचा शायद इससे निपटने में नाकाफी साबित हो सकता है। ऐसे में केंद्र ने राज्यों को सलाह दी है कि वे स्थानीय स्तर पर उच्च संक्रमण दर या बिस्तर की अधिक आवश्यकता वाले स्थानों की पहचान करें और 14 दिनों के लिए स्थानीय रोकथाम उपाय अपनाएं।

Apr 26, 2021  |  08:25 PM (IST)
पंजाब सरकार ने डेली शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया "नाइट लॉकडाउन"
पंजाब में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन का फैसला लिया गया है बताते हैं कि पड़ोसी राज्य हरियाणा के जैसे ही पंजाब में भी रोजाना शाम 6 बजे बाजार और प्रतिष्ठान बंद होंगे, यह फैसला पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
Apr 26, 2021  |  05:12 PM (IST)
'दुनिया में कोई ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है जो अस्पताल में अपने सभी लोगों को संभाल सके'
COVID19 स्थिति पर एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हमें मामलों की संख्या को कम करना होगा और अस्पताल के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होगा। रेमेडिसविर को लेकर डॉ गुलेरिया ने कहा यह दवा कोई जादू की गोली नहीं है।ऑक्सीजन का विवेकपूर्ण उपयोग बहुत महत्वपूर्ण है। अभी एक अनावश्यक आतंक है। कुछ लोग सोचते हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर या दवाएं लेने से पहले उन्हें मदद मिलेगी जो गलत सूचना है। ऑक्सीजन का दुरुपयोग न करने के लिए समझने के लिए यह बहुत मदद करता है जो किसी ऐसे व्यक्ति की मदद कर सकता है जो वास्तव में जरूरतमंद है। दुनिया में कोई ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है जो अस्पताल में अपने सभी लोगों को संभाल सके, उन लोगों से अनुरोध करें जो घर पर खुद को संभाल सकते हैं, उन्हें घर पर रहना चाहिए और ठीक होने का प्रयास करना चाहिए।
Apr 26, 2021  |  02:18 PM (IST)
कर्नाटक में मंगलवार से 14 दिनों का लॉकडाउन 

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला किया। येदियुरप्पा सरकार ने मंगलवार से पूरे राज्य में 14 दिनों का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान राज्य में केवल जरूरी सेवाओं एवं गतिविधियों की इजाजत होगी। गैर-जरूरी सेवाओं पर रोक रहेगी। 

Apr 26, 2021  |  02:10 PM (IST)
भारत में कोविड-19 के 14.19 करोड़ टीके लगाए गए

दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 टीके की कुल 14.9 खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 25 अप्रैल को अभियान का 100वां दिन पूरा हो गया। सुबह सात बजे की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक 20,44,954 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकार टीकों की 14,19,11,223 खुराकें दी जा चुकी हैं। इनमें 92,98, 092 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं जिन्हें पहली खुराक दी गई और 60,08,236 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे के 1,19,87,192 कर्मियों को पहली और 63,10,273 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है।
 

Apr 26, 2021  |  01:28 PM (IST)
उत्तरांखड में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि राज्य में 10 पुलिस अधीक्षक सहित 600 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। संक्रमण के मामलों को देखते हुए पौड़ी जिले में एक सप्ताह के लिए कर्फ्यू लगाया गाय है। 

Apr 26, 2021  |  12:12 PM (IST)
18 साल से अधिक्र उम्र के लोगों को मुफ्त टीका

दिल्ली सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देने का फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि टीके की खरीद जल्द हो जाए और जितना जल्दी हो सके लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए।

Apr 26, 2021  |  11:54 AM (IST)
टेस्टिंग की सुविधाएं बढ़ाए केजरीवाल सरकार-कोर्ट
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से कोविड-19 टेस्टिंग लैब्स एवं टेस्टिंग केंद्रों की सुविधाओं में इजाफा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट का यह निर्देश ऐसे समय आया है जब उसे बताया गया है कि राजधानी में टेस्टिंग की संख्या में कमी आई है।
Apr 26, 2021  |  11:19 AM (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 6,551 मामले सामने आए

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,551 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,01,783 हो गई। इसके अलावा 43 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 2,042 हो गई है। तेलंगाना में सोमवार को जारी एक सरकारी बुलेटिन में 25 अप्रैल रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं, जिनके अनुसार सबसे अधिक 1,418 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए हैं। इसके अलावा मेडचल मल्काजगिरि में 554 और रंगारेड्डी में 482 लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 65,597 है। रविवार को 73 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक 1.25 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Apr 26, 2021  |  09:50 AM (IST)
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,52,991 नए केस
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 2812 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में उपचार के बाद 2,19,272 लोग ठीक भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या अब बढ़कर 1,73,13,163 हो गई है। जबकि इस महामारी से अब तक 1,43,04,382 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 1,95,123 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 28,13,658 है। अब तक 14,19,11,223 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
Apr 26, 2021  |  08:12 AM (IST)
पौड़ी जिले में सप्ताह भर के लिए लगा कर्फ्यू
राज्य में कोरोना केस में हो रही तेज वृद्धि को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी जिले के कई जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू तीन मई तक सोमवार शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगांडे के मुताबिक यह कर्फ्यू कोटद्वार नगर निगम, स्वर्ग आश्रम और लक्ष्मणझूला में लगाया जाएगा। देहरादून जिले, हल्द्वानी नगर निगम, लालकुआं नगर पंचायत, नैनीताल के रामनगर इलाके में भी 27 अप्रैल से तीन मई के बीच कर्फ्यू जारी रहेगा।
Apr 26, 2021  |  08:11 AM (IST)
मथुरा जेल में 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश की मथुरा जेल में बंद 52 और विचाराधीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को सामने आई ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि इन कैदियों को पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी 46 विचाराधीन कैदी संक्रमित पाए गए थे। इस बीच, हाल ही में मथुरा के केएम मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्य एवं पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

Apr 26, 2021  |  08:11 AM (IST)
नोएडा में 694 व्यक्तियों पर लगा जुर्माना

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने के मामले में 694 व्यक्तियों से रविवार को 1,10,100 रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने घूम रहे 694 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 1,10,100 रूपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के लिए पुलिसकर्मी जगह-जगह जांच कर रहे हैं और नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Apr 26, 2021  |  08:11 AM (IST)
पाक में विपक्षी नेताओं ने भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की

पाकिस्तान के विपक्ष के नेताओं ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ रहे भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि दोनों देश ‘एक दूसरे को नष्ट करने पर अरबों रुपए खर्च करने के बजाए अपने लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित’करेंगे। पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने रविवार को ट्वीट किया, ‘मौत और बीमारी के समय मानवता धर्म एवं राष्ट्र से ऊपर होती है। हम कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित हुए भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।’