LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Corona: तिरुपति के सरकारी अस्पताल में 11 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा से गईं जानें

Coronavirus News: देश में कोरोना वायरस का कहर अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि आज आए नए मामलों में थोड़ी कमी आई है, साथ ही मौत के आंकड़ों में भी गिरावट है। फिर भी इस बीमारी की भयावहता लगातार बढ़ रही है। देश में तमाम जगहों से इस घातक बीमारी की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो डरा रही हैं, इधर सरकार भी अपनी पुरजोर कोशिश इससे निपटने में लगा रही है।

Corona Crisis in India, 10th May
कोरोना संकट, 10 मई

Coronavirus: कोरोना वायरस की मार से देश बेहाल है। कहीं अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन के लिए संघर्ष तो कहीं ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है। कहीं रेमडेसिवीर दवाई की ब्लैक मार्केंटिंग जारी है। इस बीच उचित व्यवस्था के अभाव में दम तोड़ते कोरोना संक्रमित हैं। वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है तो वहीं तमिलनाडु, राजस्थान और पुडुचेरी में सोमवार से दो हफ्ते का लॉकडाउन शुरू हो गया है, जबकि कर्नाटक में लॉकडाउन जैसी पाबंदी 24 मई तक प्रभावी रहेगी। कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां बने रहें:

May 11, 2021  |  12:09 AM (IST)
आंध्र प्रदेश: ऑक्सीजन की कमी के चलते 11 मौतें

चित्तूर के जिला कलेक्टर हरिनारायण ने कहा कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी के कारण रुइया सरकार अस्पताल में 11 मरीजों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

May 10, 2021  |  11:14 PM (IST)
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 134 मौतें

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 से 134 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 19,445 नए मामले आए। राज्य में संक्रमण की दर 31.26 प्रतिशत तक पहुंच गई है। राज्य में इस समय 1,26,663 मरीज उपचाराधीन हैं। कुल संख्या भी 10 लाख के पार यानी 10,12,604 हो गई है। राज्य में 12,461 लोगों की मौत हुई है।
 

May 10, 2021  |  08:03 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट

महाराष्ट्र में कोविड 19 के 37,236 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 549 मौतें हुई हैं। इस दौरान 61,607 मरीज ठीक हुए हैं। यहां सक्रिय मामले 5,90,818 हैं। राज्य में कोरोना में कोरोना के कुल 51,38,973 हुए। मृतकों की कुल संख्या 76,398 हुए। अभी तक 44,69,425 रोगी ठीक हो चुके हैं।

May 10, 2021  |  07:49 PM (IST)
तमिलनाडु में 232 और मौतें

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 28,978 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 20,904 लोग डिस्चार्ज हुए और 232 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। कुल सक्रिय मामले 1,52,389 और कुल पॉजिटिव मामले 14,09,237 हैं।

May 10, 2021  |  07:49 PM (IST)
कर्नाटक में 24 घंटे में 596 मौतें

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 39,305 नए मामले सामने आए हैं। 32,188 रिकवर हुए हैं और 596 मौतें हुई हैं। कुल सक्रिय मामले 5,71,006 और कुल पॉजिटिव मामले 19,73,683 हैं।

May 10, 2021  |  06:49 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में कम हुए कोरोना के एक्टिव केस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिन में कोविड 19 के सक्रिय मामले 85,000 कम हुए हैं, 30 अप्रैल को सर्वाधिक सक्रिय मामले 3,10,000 थे और वर्तमान में 2,25,000 स​क्रिय मामले हैं। हम प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही आगे बढ़ा रहे हैं।'

May 10, 2021  |  05:06 PM (IST)
दिल्ली में 24 घंटे में 319 मौतें

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,651 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 319 मौतें हुई हैं और 13,306 मरीज ठीक हुए हैं। कुल मामले बढ़कर 13,36,218 हुए। मरने वालों की संख्या 19,663 हुए। 12,31,297 मरीज अब तक दिल्ली में ठीक हो गए हैं। 85,258 सक्रिय मामले हैं। पॉजिटिविटी रेट 19.10% हुई।

May 10, 2021  |  03:45 PM (IST)
कोविड-19 से मौत के आधिकारिक आंकड़े सामान्य समझ से परे : पित्रोदा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन होने वाली मौतों के आधिकारिक आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया है कि ये आंकड़े सामान्य समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आम दिनों में रोजाना औसतन 30 हजार लोगों की मौत होती है और ऐसे में कोरोना से अगर प्रतिदिन 3000 अतिरिक्त (10 फीसदी अधिक) लोगों की मौत हो रही है तो फिर अंतिम संस्कार के लिए कतारें नहीं लगनी चाहिए।
 

May 10, 2021  |  01:03 PM (IST)
नोएडा और गाजियाबाद में टीकाकरण केंद्रों के बाहर लगी लाइनें
नोएडा और गाजियाबाद में टीकाकरण केंद्रों के बाहर देखी जाने वाली लंबी कतारें 18 साल और इससे अधिक आयु के कोविड -19 टीकाकरण अभियान के रूप में आज से राज्य के 11 और जिलों में अभियान शुरू हुआ है वहीं गुजरात के अहमदाबाद में एएमसी हेल्थ ऑफिसर कहते हैं, "यहां हम फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगा रहे हैं। हम एक बार में 10 लोगों को ले रहे हैं। हम एक दिन में लगभग 1000-1500 लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं।"
May 10, 2021  |  10:34 AM (IST)
देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 2,46,116 हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,66,161 नए कोविड मामले, 3,53,818 डिस्चार्ज और 3,754 मौतें हुईं हैं, वहीं देश में अब कुल मामलों की संख्या 2,26,62,575 हो गई है तो वहीं कुल डिस्चार्ज 1,86,71,222 और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 2,46,116 हो गया है इसके अलावा देश में एक्टिव केस 37,45,237 हैं तो वहीं कुल देश में हुए कोरोना वैक्सीनेशन की कुल संख्या 17,01,76,603 हो गई है।
May 10, 2021  |  09:43 AM (IST)
दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में फिर से बड़ा लॉकडाउन,दिल्ली मेट्रो भी ठप्प
देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है वहीं सोमवार 10 मई से दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं भी बंद रहेंगी। दिल्ली में कोरोना का बेलगाम रफ्तार को देखते हुए लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है इस बार इसे 7 दिन के लिए बढ़ाया गया है यानी अब यहां लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू की अवधि रविवार को 17 मई तक बढ़ा दी गई, प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू अब आगामी 17 मई तक लागू रहेगा।'
May 10, 2021  |  09:42 AM (IST)
नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के 1,518 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 317 हो गई जबकि गाजियाबाद जिले में नौ लोगों की मृत्यु के साथ ही मरने वालों की संख्या 326 हो गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार दोनों जिलों में अब तक कुल 643 लोगों की मौत हो चुकी है।आंकड़ों में बताया गया है कि इस अवधि के दौरान गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के 940 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 51,767 हो गई। जिले में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,265 हो गई है। वहीं, गाजियाबाद में संक्रमण के 578 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,711 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,782 है।

May 10, 2021  |  09:40 AM (IST)
तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन 11 मई से

तमिलनाडु में संडे को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,897 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13.80 लाख हो गई जबकि 24 घंटे में 2,356 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,648 हो गई है। तूतीकोरिन जिले में स्थित स्टरलाइट कॉपर संयंत्र में ऑक्सीजन उत्पादन 11 मई से शुरू होगा। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज दिनभर में 23,515 लोगों को छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 12,20,064 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,44,547 है।राजधानी चेन्नई में संक्रमण के 7,130 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,90,589 हो गई है।

May 10, 2021  |  09:40 AM (IST)
कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यसभा सदस्य रघुनाथ महापात्र का निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित राज्यसभा सदस्य रघुनाथ महापात्र का रविवार को एम्स-भुवनेश्वर में निधन हो गया।पद्मभूषण से सम्मानित महापात्र  को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह प्रख्यात मूर्तिकार भी थे। उनके परिवार में दो बेटे प्रशांत और यशवंत हैं। दोनों का इसी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज चल रहा है।अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद चार डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी। एम्स-भुवनेश्वर की निदेशक डॉक्टर गीतांजलि बतमनाबाने ने कहा कि डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद महापात्र अपराह्न 3 बजकर 49 मिनट पर जिंदगी की जंग हार गए।