LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

LIVE कोरोना समाचार 17 जून: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 1 लाख 16 हजार से ज्यादा

Coronavirus (Covid-19) News India LIVE Updates: देश में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है, ,देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अब 1,55,227 एक्टिव केसों सहित 3,54,065 हो गई है

Coronavirus India Live News Samachar In hindi June 17
तस्वीर साभार:  ANI
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स (Coronavirus India News)

Coronavirus India News LIVE: देश में कोरोना संक्रमण गहराता ही जा रहा है, कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं, जिसमें 1,55,227 एक्टिव केस हैं इस बीमारी से 1,86,935 लोग ठीक भी हो चुके हैं, 11903 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है वहीं मंगलवार को हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए जब एक ही दिन में 2003 लोगों की मौत हुई ये पहला मौका है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है वहीं कोरोना के 10,974 नए मामले भी सामने आए हैं, हालांकि भारत का रिकवरी रेट अच्छा है और इस कोरोना संकट के बीच ये बड़ी उम्मीद की किरण है, LIVE UPDATES- Coronavirus News India

Jun 17, 2020  |  09:19 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 3300 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 3303 नए मामले सामने आए हैं और 114 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,16,752 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 5651 हो गई है।

Jun 17, 2020  |  08:12 PM (IST)
सिसोदिया ने आइसोलेशन कोच का लिया जायजा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर बनाए गए 50 पृथक वास कोचों का निरीक्षण करते हुए कहा कि उनकी सरकार शहर में कोविड-19 रोगियों को बिस्तर उपलब्ध कराने के लिये अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने पृथक वास कोचों में अपेक्षाकृत अधिक तापमान होने पर चिंता व्यक्ति करते हुए कहा कि इससे चिकित्सा कर्मियों को भारी-भरकम पीपीई किट पहन कर काम करने में दिक्कत होगी। सिसोदिया के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ''हमने पचास कोचों में 800 बिस्तर मुहैया कराए हैं। मैं उनका निरीक्षण करने गया...लेकिन चिलचिलाती गर्मी से चिकित्सा कर्मियों को भारी-भरकम पीपीई किट पहनकर काम करने में दिक्कतें आएंगी।''

Jun 17, 2020  |  07:54 PM (IST)
सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड 19 के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया है। सत्येंद्र ने सोमवार को कहा कि उन्हें तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर अचानक गिरने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। आज फिर से उनकी जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Jun 17, 2020  |  07:01 PM (IST)
कोविड-19 पर बैठक में अमित शाह बोले- कोरोना से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है

कोविड-19 संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से लड़ाई में काफी हद तक सफल रहे हैं लेकिन अभी यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है। शाह ने कहा कि देश अनलॉक हो रहा है ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।

Jun 17, 2020  |  05:49 PM (IST)
महाराष्ट्र ने कोविड-19 से जुड़ी दवाओं-वेंटीलेटर की मांग की

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से कोविड-19 के उपचार से जुड़ी दवाओं-रेमेडेसिविर और टोसिलिजुमाब बड़ी मात्रा में और उचित दर पर देने की मांग की है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य यह भी चाहता है कि केंद्र कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए 500 अतिरिक्त वेंटीलेटर प्रदान करे। उन्होंने कहा, ‘हम आईसीएमआर की मदद से कोविड-19 के हर मरीज की स्थिति और आवश्यकता के हिसाब से उसके उपचार के लिए रेमेडेसिविर और टोसिलिजुमाब दे रहे हैं। लेकिन अब हमें मरीजों के इलाज के लिए उचित दर पर बड़ी संख्या में इन दवाइयों की जरूरत है।’

Jun 17, 2020  |  04:38 PM (IST)
AAP नेता आतिशी कोविड-19 पॉजिटिव मिलीं

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी बुधवार को कोविड-19 से पॉजिटिव पाई गईं। इससे पहले आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई। हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी के कई नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी कोविड-19 की जांच की गई। उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई।

Jun 17, 2020  |  01:19 PM (IST)
केंद्र डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्करों को समय पर सेलरी की व्यवस्था कराए-सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्करों को समय पर सैलरी देने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी करे। कोरोना संकट के दौरान डॉक्टरों को अस्पताल के पास क्वारंटीन की सुविधाएं देने और उन्हें सैलरी देने के लिए निर्देश देने की गुहार लगाई गई थी बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 मई के आदेश के तहत क्वारंटीन के नियम में बदलाव किया था और डॉक्टरों के लिए अनिवार्यता खत्म कर दी थी।

Jun 17, 2020  |  01:01 PM (IST)
मिजोरम राज्य में कुल मामलों की संख्या 121 हुई
मिजोरम सरकार ने कहा कि सियाहा, लॉंग्ट्टलाई, कोलासिब, हनथियाल, लुंगलेली और आइजोल जिले से कुल 821 नमूनों का परीक्षण किया गया। COVID19 के लिए 633 नमूनों का परीक्षण नकारात्मक था, जबकि शेष 188 के लिए परीक्षण आज भी जारी रहेगा, नए मामलों का पता नहीं चला राज्य में कुल मामले 121 हैं।
Jun 17, 2020  |  11:08 AM (IST)
देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,55,227 एक्टिव केसों सहित 3,54,065 हुई
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में 2003 मौतें और 10,974 नए कोरोना केस सामने आए हैं,देश में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अब 1,55,227 एक्टिव केसों सहित 3,54,065 हो गई है वहीं 1,86,935 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हैं वहीं कोरोने से अब तक 11903 मौतें हो चुकी हैं।
Jun 17, 2020  |  11:05 AM (IST)
सत्येंद्र जैन का आज फिर होगा कोरोना टेस्ट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जिनका मंगलवार को COVID19 के लिए निगेटिव टेस्ट आया था, उनका आज यानि बुधवार को एक बार फिर टेस्ट होगा, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Jun 17, 2020  |  11:04 AM (IST)
इंदौर में कोरोना से अब तक 182 मौतें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर ने बताया कि इंदौर में Coronavirus के लिए 44 और लोगों ने पॉजिटिव टेस्ट किया है, जिले में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4134 है। जिले में मरने वालों की संख्या 182 है।
Jun 17, 2020  |  10:37 AM (IST)
तेलंगाना में कुल मामलों की संख्या 5,406 पहुंची
तेलंगाना राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में मंगलवार को 213 नए COVID19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 5,406 है। 4 मौतों के बाद मौत का आंकड़ा 191 हो गया