LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus India Updates:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी हुए कोरोना संक्रमण के शिकार, पॉजिटिव आया टेस्ट

देश में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। इसे एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि गत अगस्त महीने में इस महामारी से करीब 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है। यही नहीं कोरोना से संक्रमित 82 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस माहामारी के अभी 10 लाख से कम एक्टिव केस हैं।

देश
आलोक राव
Updated Sep 30, 2020 | 12:12 AM IST
Coronavirus News Update 29 September
तस्वीर साभार:  PTI
Coronavirus News Update 29 September

Coronavirus News Update: नेपाल में कोरोना संकट के बीच कुछ स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन स्कूलों में बच्चे मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से यहां स्कूल सात महीनों से बंद थे। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल अमीना मोहन ने कोविड-19 की वैक्सीन विकसित करने, इसके इलाज और टेस्ट के लिए देशों से 35 अरब डॉलर फंड की व्यवस्था करने की अपील की है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। 

Sep 30, 2020  |  12:12 AM (IST)
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।सचिवालय ने कहा कि नायडू  में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबियत ठीक है। सचिवालय ने ट्वीट किया, 'भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह कोविड-19 का नियमित परीक्षण कराया जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।नायडू को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी गयी है वहीं ट्वीट में कहा गया है कि उनकी पत्नी उषा नायडू की जांच रिपेार्ट नकारात्मक रही है।'

Sep 29, 2020  |  09:21 PM (IST)
दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद 2.75 लाख के पार

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसी दौरान कोरोना के 3227 नए मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2.75 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 59 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए।मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, 'बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3227 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 2778 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 48 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 5320 व्यक्ति कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। दिल्ली में कुल 2,76,325 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 2,43,481 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, दिल्ली में फिलहाल 27,524 एक्टिव कोरोना रोगी हैं।'
 

Sep 29, 2020  |  07:09 PM (IST)
राज्य में संक्रमितों की संख्या 74,095 तक पहुंच गई

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण से 18 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,164 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 1,081 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 74,095 तक पहुंच गई है।अधिकारियों ने बताया कि जम्मू में 11 और कश्मीर घाटी में सात रोगियों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में फिलहाल 17,414 लोग वायरस से संक्रमित हैं। 55,517 लोग ठीक हो चुके हैं।
 

Sep 29, 2020  |  05:13 PM (IST)
सिसोदिया को डॉक्टरों ने एक सप्ताह आराम करने की सलाह दी



दिल्ली के डिप्टी सीएम कार्यालय ने बताया कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को मैक्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है।

Sep 29, 2020  |  04:29 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से अब तक गई 176 लोगों की जान
राज्य स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आज 34 नए कोरोना मामले और 259 रिकवरी की रिपोर्ट है। राज्य में कुल सकारात्मक मामले 14,491 हैं, जिनमें अब तक 10,866 रिकवरी, 176 मौतें और 3,424 सक्रिय मामले शामिल हैं।
Sep 29, 2020  |  03:36 PM (IST)
 आरटी-पीसीआर की तुलना में सस्ती है ‘फेलूदा' जांच : वैज्ञानिक

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि भारत की सीआरआईएसपीआर 'फेलूदा' कोविड-19 जांच आरटी-पीसीआर की तुलना में सस्ती, त्वरित तथा आसान है। ‘फेलूदा’ का नाम सत्यजीत रे के मशहूर जासूस पात्र के नाम पर रखा गया है। इस परीक्षण की कीमत 500 रुपये है और 45 मिनट में इसके परिणाम आ सकते हैं। सीआरआईएसपीआर (क्लस्टर्ड रेगुलरली इन्टरस्पेस्ड शॉर्ट पालिंड्रोमिक रिपीट्स) ‘फेलूदा’ जांच को नयी दिल्ली स्थित सीएसआईआर-जिनोमिकी और समवेत जीव विज्ञान संस्थान (आईजीआईबी) तथा टाटा समूह ने विकसित किया है।

Sep 29, 2020  |  01:42 PM (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,072 नए मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 2,072 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.89 लाख हो गए। वहीं नौ और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,116 हो गई। राज्य सरकार ने इसकी जानकारी दी। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 283, रंगारेड्डी में 161, मेडचाल-मल्काजगिरि में 160 और करीमनगर में 109 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 29,477 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 1.58 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत और मरीजों के ठीक होने की दर 82.88 प्रतिशत है।

Sep 29, 2020  |  11:56 AM (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,658 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,71,815 हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा इस महामारी से 31 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,396 हो गई है। ठाणे में फिलहाल 17,787 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,49,632 मरीज स‍ंक्रमण से उबर चुके हैं। जिले में संक्रमण से मुक्त होने की दर 87.09 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.56 प्रतिशत है।

Sep 29, 2020  |  10:12 AM (IST)
अंडमान में कोविड-19 के नौ नये मामले

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को नौ और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,803 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सभी नौ लोग कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान संक्रमति पाए गए। उन्होंने बताया कि 29 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

Sep 29, 2020  |  09:35 AM (IST)
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 70,589 नए केस, 776 की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70,589 केस सामने आए हैं जबकि 776 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 61,45,292 हो गई है। इनमें 9,47,576 एक्टिव केस हैं जबकि उपचार के बाद 51,01,398 मरीजों को या तो ठीक या उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस महामारी से अब तक 96,318 लोगों की मौत हो चुकी है।
Sep 29, 2020  |  09:35 AM (IST)
असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत

असम में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 667 हो गई और 3,644 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 1,73,629 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया,‘यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई। इन सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’ मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 563 मामले कामरूप मेट्रोपोलिटन, गोलाघाट से 284, जोरहाट से 237 और सोनितपुर से 197 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि असम में कोरोना वायरस के 30,662 मरीजों का इलाज जारी है और 1,42,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 

Sep 29, 2020  |  09:34 AM (IST)
झारखंड में कोरोना के 1508 नए मामले सामने आए

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 688 तक पहुंच गयी वहीं सोमवार को संक्रमण के 1508 नये मामले सामने आये। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,417 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में नौ और मरीजों की मौत हो गयी। इसके अलावा राज्य में 1508 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 81,417 हो गयी है। राज्य के 81,417 संक्रमितों में से 68,603 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 12126 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।