Coronavirus News Update: नेपाल में कोरोना संकट के बीच कुछ स्कूल खोल दिए गए हैं। हालांकि, इन स्कूलों में बच्चे मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से यहां स्कूल सात महीनों से बंद थे। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की डिप्टी सेक्रेटरी जनरल अमीना मोहन ने कोविड-19 की वैक्सीन विकसित करने, इसके इलाज और टेस्ट के लिए देशों से 35 अरब डॉलर फंड की व्यवस्था करने की अपील की है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है।