Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को अस्पतालों में बेड लेने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी कई राज्य शिकायत कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गई, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गई है। इसके अलावा भारत कोविड टीके की 13 करोड़ खुराकें तेजी से देने वाला देश बन गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत को कोविड-19 टीकों की 13 करोड़ खुराक देने में महज 95 दिन का समय लगा और वह सबसे तेजी से ऐसा करने वाला देश बन गया है। कोरोना वायरस से जुड़े अपटेड्स के लिए यहां बने रहें: