LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: हरियाणा में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले, 15 की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीचे 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,357 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जबकि इस महामारी से 1045 लोगों की मौतें हुई हैं। जानिए पूरा अपडेट-

coronavirus today updates
तस्वीर साभार:  AP
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले आए सामने

कोरोना वायरस के केसेस दुनियाभर में और देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 78,357 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटों में संक्रमण से 1045 मौतें हुई है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में COVID-19 के मामले बढ़कर 37,69,524 हो गए हैं जिनमें 8,01,282 सक्रिय मामले शामिल हैं। इनमें 29,019,09 ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके अलावा कोविड से अब तक देशभर में 66,333 मौतें हो चुकी हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.56 करोड़ से अधिक हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,000 से अधिक हो गई हैं। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि बुधवार सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 25,660,482 हो गई है और इस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 855,444 हो गई है

Sep 03, 2020  |  12:07 AM (IST)
राज्य में कोविड-19 से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई

हरियाणा में एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले सामने आए।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से अब तक 721 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 68,218 मामले सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पंचकुला में 216,गुरुग्राम में 184, फरीदाबाद में 152, पानीपत में 142, करनाल में 130, कुरुक्षेत्र में 126, हिसार में 114, अंबाला में 96, यमुनानगर में 95, रोहतक में 90 और कैथल में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं।राज्य में इस समय 12,622 उपचाराधीन मामले हैं और 54,875 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

Sep 02, 2020  |  10:06 PM (IST)
मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,48,569 पहुंची

महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज 17,433 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं  13,959 रिकवरी और  292 मौतें भी हुई हैं, 2,01,703 पर सक्रिय मामले हैं और राज्य में 25,195 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। वहीं नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने बताया कि मुंबई में आज 1,622 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 1,48,569 है जिसमें 1,19,702 रिकवरी, 20,813 सक्रिय मामले और 7,724 मौतें हो चुकी हैं।

Sep 02, 2020  |  08:50 PM (IST)
झारखंड में इस महामारी से मृतकों की संख्या 428 तक पहुंच गयी

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या 428 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 2,066 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 43,835 हो गयी है।स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 43,835 संक्रमितों में से 28,364 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 15,043 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,715 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,066 लोग संक्रमित पाये गये।रिपोर्ट के अनुसार आज इस महामारी के रांची में सबसे अधिक 951 मामले, जमशेदपुर में 246, बोकारों में 203 और गिरिडीह में 155 मामले सामने आये है।इसके अनुसार जमशेदपुर में तीन लोगों की और एक की धनबाद में तथा एक अन्य मरीज की साहिबगंज में संक्रमण से मौत हो गयी।
 

Sep 02, 2020  |  06:26 PM (IST)
फतेहाबाद में नमूने लेने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों को रोक दिया गया और मेडिकल किट जला दी

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कोविड-19 रोगी के संपर्क में आने वालों के नमूने लेने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर रोक दिया गया और मेडिकल किट जला दी गई। पुलिस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित मरीज के परिवार के नमूने लेने के लिए नकटा गांव गई थी।स्वास्थ्य अधिकारियों की एक शिकायत के अनुसार, उन्हें रोका गया और नमूने नहीं दिए गए। कुछ लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने टीम को अपना काम नहीं करने दिया।सदर पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के दौरान रैपिड एंटीजन किट जैसे कुछ उपकरण जला दिए गए।सिंह ने कहा कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

Sep 02, 2020  |  05:30 PM (IST)
सीएम ने ट्वीट किया, "मैं सूचित करना चाहता हूं कि मेरे कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है"

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह घर में पृथक-वास में हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं सूचित करना चाहता हूं कि मेरे कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। मुझ में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं, इसलिए मैंने घर में पृथक-वास को चुना है। मैं घर से अपना काम जारी रखूंगा। जो भी मेरे करीबी संपर्क में आए हैं, उन्हें जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।' सरकारी गोवा चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल के डीन डॉक्टर शिवानंद बांदेकर ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर निगरानी रख रही है।उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी जाएगी।'

Sep 02, 2020  |  04:36 PM (IST)
यूपी में पिछले 24 घंटों में राज्य में 5,716 ताज़ा कोरोना संक्रमण मामले दर्ज

प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 5,716 ताज़ा कोरोना संक्रमण मामले दर्ज हुए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में जांच को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए बुधवार को निर्देश दिए कि राज्य में प्रतिदिन डेढ़ लाख नमूनों की जांच हर हाल में की जाए। मुख्यमंत्री ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 संक्रमण को काबू में करने के लिए जांच बेहद महत्वपूर्ण है, लिहाजा हर हाल में रोजाना डेढ़ लाख नमूनों की जांच की जाए।उन्होंने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कोविड तथा गैर-कोविड अस्पतालों में आक्सीजन के कम से कम 48 घण्टे के ‘बैकअप’ की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि घरों में पृथक-वास में रह रहे लोगों से जिला स्तर के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से भी उनके स्वास्थ्य की निरन्तर जानकारी हासिल की जाए।

Sep 02, 2020  |  03:06 PM (IST)
राजस्थान में 5 विधायकों समेत कुल 690 केस आए सामने, पांच की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1074 हो गयी वहीं राज्य में पांच विधायकों सहित 690 नये संक्रमित मिले हैं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पांच विधायकों के संक्रमित पाये जाने की जानकारी मिलने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि 'मुझे जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक रामलाल जाट और रफीक खान, भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़, अशोक लाहोटीऔर अर्जुन लाल जीनगर कोविड—19 की जांच में संक्रमित पाये गये हैं। मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।'
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत हुई हैं। जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढकर 1074 हो गई है।
इसके साथ ही संक्रमण के 690 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 83,853 हो गयी जिनमें से 14514 रोगी उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में पांच विधायक भी शामिल है ।

Sep 02, 2020  |  01:33 PM (IST)
भारत में प्रति 10 लाख में कोविड की वजह से सिर्फ 48 मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना की वजह से भारत में हर एक 10 लाख में 48 लोगों की मौत हो रही है जबकि वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा प्रति 10 लाख 110 मौत का है। इसके अलावा अगर केस फैटेलिटी रेट की बात करें तो भारत का आंकड़ा 1.76 फीसद है जबकि वैश्विक आंकड़ा 3.3 फीसद है। 

Sep 02, 2020  |  12:24 PM (IST)
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर क्वारंटीन में

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर पृथक-वास (सेल्फ क्वारंटीन) में चले गये हैं और इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी दूसरी बार स्थगित कर दी गयी ।सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रावत के एक विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) की कोरोना जॉच रिपोर्ट में संक्रमित पाये जाने के बाद एक बार फिर वह तीन दिन के लिए पृथक-वास में चले गए हैं ।पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री के एक अन्य ओएसडी और एक सलाहकार में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद 25 अगस्त को वह तीन दिन के पृथक-वास में चले गए थे । जांच रिपोर्ट में कोरोना—मुक्त पाए जाने के बाद 30 अगस्त को वह पृथक-वास से बाहर आए थे।
रावत के पृथक-वास में जाने के कारण राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गयी है । इससे पहले 26 अगस्त को प्रस्तावित बैठक भी रावत के पृथक-वास के कारण स्थगित की गयी थी ।प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण का ग्राफ बढता जा रहा है और महामारी से पीडितों का आंकडा बीस हजार के पार पहुंच चुका है और 280 लोग इससे जान भी गंवा चुके हैं ।

Sep 02, 2020  |  11:07 AM (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव
गोवा के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है लेकिन उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी।
Sep 02, 2020  |  10:05 AM (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस के 1020 मामले
पिछले 24 घंटों में मिजोरम में आठ नए COVID19 के मामले सामने आए। राज्य में कुल मामले 1020 तक बढ़ गए हैं, जिनमें 610 मरीज ठीक भी हुए जाती है। सक्रिय मामले 410 हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
Sep 02, 2020  |  10:03 AM (IST)
1 सितंबर को 10,12,367 टेस्ट किया गया
1 सितंबर तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 4,43,37,201 है, जिनमें 10,12,367 नमूने शामिल हैं जिनका कल परीक्षण किया गया: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)
Sep 02, 2020  |  10:02 AM (IST)
नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। विधायक पंकज सिंह (41) ने उन सभी लोगों से अपनी जांच कराने का आग्रह किया जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं। सिंह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपनी जांच करायी और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों के दौरान मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया स्वयं पृथकवास में चले जाएं और अपनी जांच करवाएं।’ पंकज सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं।

Sep 02, 2020  |  10:01 AM (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 2177 नए मामले

झारखंड में कोविड-19 के 2177 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,833 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 11 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 428 तक पहुंच गयी है। राज्य के कुल 43,833 संक्रमितों में से 28,149 लोग ठीक हो चुके हैं । इसके अलावा 15,256 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 28,304 नमूनों की जांच हुई। इनमें 2177 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।