देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख से अधिक हो गया है। इस घातक महामारी से अब तक 67 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि बीते कुछ समय में जांच का दायरा बढ़ने से कोरोना के मरीजों का जल्द पता लगाया जा रहा है, जिससे मृत्यु दर को नियंत्रण में रखने में मदद मिली है। यहां पढें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :