कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का कहना है कि भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सर्वाधिक नमूनों की जांच की जा रही है। तेज गति से जांच से मरीजों का जल्द पता लगाया जा रहा है और उन्हें जरूरी उपचार या आइसोलेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जिससे मृत्युदर को काबू में रखने में मदद मिली है और रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। देश में अब तक 30 लाख से अधिक लोग इस घातक बीमारी की चपेट में आने के बाद ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट अब 77 प्रतिशत से अधिक है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसदी हो गई है। अब तक यहां 4.6 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :