LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में ब्राजील को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 40 लाख के पार हो चुके हैं, जबकि 69 हजार से अधिक लोग अब तक इस घातक बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं। बीते चार सप्‍ताह में देश के पांच राज्‍यों में संक्रमण से होने वाली सर्वाधिक मौतें हुई हैं, जिसके बाद केंद्र ने इन राज्‍यों ने मृत्‍यु दर 1 प्रतिशत से नीचे लाने के लिए उपाय करने को कहा है।

देश
श्वेता कुमारी
Updated Sep 05, 2020 | 11:28 PM IST
coronavirus today updates
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना अपडेट्स

कोरोना वायरस संक्रमण की समस्‍या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। यहां तक कि राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है, जहां पिछले कुछ समय में स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही थी। देशभर में अब तक 69 हजार से अधिक लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमण का मामला बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गया है। इस बीच सरकार का कहना है कि रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है और अब तक 31 लाख से अधिक मरीज संक्रमण की चपेट में आने के बाद ठीक भी हुए हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स :

Sep 05, 2020  |  11:25 PM (IST)
कोरोना वायरस संक्रमितों में ब्राजील को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, 41 लाख के करीब पहुंचे मामले

भारत ब्राजील को पछाड़ कर कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले में दुनियाभर में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे पहले भारत तीसरे नंबर पर था जबकि ब्राजील दूसरे नंबर पर था। अमेरिका अब भी कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में पहले स्थान पर काबिज है। पिछले कुछ दिनों में भारत में लगातार बड़ी तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तो हालात ये है कि हर रोज 80 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के कुल 40,96,690 से ज्यादा केस हो गए हैं तो वहीं अब तक 70, 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 40,91,801 है और 1,25, 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना के 62 लाख से ज्यादा केस हैं और 1, 88,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Sep 05, 2020  |  09:03 PM (IST)
महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 20,489 नए केस आए सामने, 312 की मौत
महाराष्ट्र में आज 20,489 नए COVID-19 पॉजिटिव केस सामने आए। 10,801 डिस्चार्ज हुए जबकि 312 मौतें हुईं। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 8,83,862 है जिसमें 6,36,574 डिस्चार्ज, 2,20,661 सक्रिय मामले और 26276 मौतें शामिल हैं- राज्य स्वास्थ्य विभाग
Sep 05, 2020  |  07:42 PM (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 258 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले, 2 की मौत
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र के 258 और पुलिस कर्मियों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला। इनमें 2 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसेस बढ़कर 16,401 हो गए हैं। इनमें 2,789 सक्रिय मामले, 13,446 रिवकर हो चुके हैं और 166 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से ये जानकारी सामने आई है।
Sep 05, 2020  |  05:43 PM (IST)
कोविड-19 के मामले 40 लाख के पार जाने के साथ इसके ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने के बारे में चिंता बढ़ी

देश में कोविड-19 के मामले 40 लाख के आंकड़े को पार कर जाने के साथ इसके ग्रामीण क्षेत्रों में फैलने को लेकर भी चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि वहां चिकित्सा सुविधाओं के बुनियादी ढांचे का अभाव है। हालांकि, यह महामारी शुरूआत में शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित थी। विशेषज्ञों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस महमारी कितनी फैली है, इस बारे में सटीक आंकड़े नहीं हैं लेकिन देश के कोने-कोने में इसके पहुंच जाने को बताने के लिये पर्याप्त संख्या में मामले हैं तथा वहां सामुदायिक स्तर पर संक्रमण भी फैल रहा है। महज दो आंकड़े पूरी कहानी बयां कर देते हैं: भारत की 1.3 अरब आबादी का 65 प्रतिशत हिस्सा गांवों में है और ‘हाऊ इंडिया लिव्स’ वेबसाइट के मुताबिक देश में 714 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं, जिससे 94.76 प्रतिशत आबादी खतरे का सामना कर रही है।

Sep 05, 2020  |  04:22 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश: 33 सुरक्षाकर्मियों समेत 201 और लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार

अरुणाचल प्रदेश में 33 सुरक्षाकर्मियों समेत 201 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 4,775 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री ताबा तेदिर भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल अपने घर में पृथकवास में हैं। राज्य में अब तक तीन मंत्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि नए संक्रमित मरीजों में शामिल अर्धसैनिक बल के 33 लोगों में सेना के 18 जवान, आईटीबीपी के छह जवान, असम राइफल्स के तीन जवान, पांच पुलिसकर्मी, आईआरबीएन का एक कर्मचारी शामिल है। इसके अलावा सीमा सड़क संगठन के सात कर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।’’

Sep 05, 2020  |  03:59 PM (IST)
पंजाब में टैक्सी चालकों को कोविड-19 के कारण हो रही आर्थिक कठिनाई
पंजाब: अमृतसर में टैक्सी चालकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि COVID-19 के कारण कोई ग्राहक नहीं हैं। टैक्सी व्यवसाय के मालिक का कहना है, 'ड्राइवरों को भुगतान करने के लिए न तो कोई पैसा है और न ही सरकार से कोई मदद लेनी है। मुझे उम्मीद है कि सीएम हमें एक साल के लिए कर भुगतान से छूट दे देंगे।' पंजाब में टैक्सी
Sep 05, 2020  |  03:23 PM (IST)
अब ऑन-डिमांड होगा कोरोना टेस्‍ट

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की जांच को लेकर जारी एडवाइजरी को अपडेट किया है। इसके मुताबिक, अब कोई भी शख्‍स संक्रमण की जांच के लिए कह सकेगा और इसके लिए प्रिस्क्रीप्शन की आवश्‍यकता नहीं होगी। एक जगह से दूसरे राज्‍य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य किए जाने के मद्देनजर अब 'ऑन-डिमांड' कोरोना टेस्‍ट की सुविधा दी गई है। हालांकि राज्यों को अपने विवेक के आधार पर इसमें संशोधन की अनुमति भी दी गई है।

Sep 05, 2020  |  01:30 PM (IST)
दिल्‍ली में स्थिति नियंत्रण में : केजरीवाल

दिल्‍ली में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां स्थिति नियंत्रण में है। जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौती मौतों की दर औसत से अधिक है। सीएम केजरीवाल के मुताबिक, '15 अगस्त से आज तक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के होने वाली मौतों की दर 1 प्रतिशत है, जबकि राष्‍ट्रीय औसत 1.7 प्रतिशत है। यहां रिकवरी रेट भी राष्‍ट्रीय औसत 77 प्रतिशत से अधिक 87 फीसदी है।' दिल्ली के सीएम ने यहां बीते कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के लिए अधिक हो रही जांचों को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा, 'दिल्‍ली में कोविड केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्‍योंकि हम यहां जांच बढ़ा रहे हैं। सीएम केजरीवाल के मुताबिक, यहां कोरोना मरीजों के लिए 14,000 बिस्तर हैं, जिनमें से 5,000 बिस्‍तर भरे हुए हैं। इनमें लगभग 1,700 बिस्‍तरों पर दिल्‍ली से बाहर के मरीज हैं। उन्होंने लोगों को आश्‍वस्‍त किया कि यहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि इसे लेकर संतुष्‍ट होने की जरूरत नहीं है और अब भी अतिरिक्‍त सतर्कता बरने की आवश्‍यकता है।

Sep 05, 2020  |  11:59 AM (IST)
दिल्‍ली में स्थिति नियंत्रण में : जैन

दिल्‍ली में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। इस बीच सरकार का कहना है कि बीते सप्‍ताह यहां टेस्‍ट की दर दोगुनी की गई है। पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत के आसपास है। कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर यहां 0.5 प्रतिशत के आसपास है। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के मुताबिक, यहां स्थिति न‍ियंत्रण में है।

Sep 05, 2020  |  09:48 AM (IST)
24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड 86 हजार से अधिक मामले

बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 86,432 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,089 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 40,23,179 हो गया है, जिनमें से 8,46,395 एक्टिव केस हैं, जबकि 31,07,223 लोग अब तक इस घातक बीमारी से उबर चुके हैं। इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 69,561 हो गई है।

Sep 05, 2020  |  09:29 AM (IST)
5 राज्‍यों में मृत्‍यु दर 1 फीसदी से नीचे रखने पर जोर

केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के उन 15 जिलों को उचित तरह से निषिद्ध क्षेत्रों का निर्धारण करने, गृह-पृथकवास में रहने वालों की प्रभावी निगरानी करने और पर्याप्त संख्या में नमूनों का परीक्षण करने के साथ ही निर्बाध रूप से मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने को कहा, जहां कोविड-19 संबंधी मौत और संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आंध्र प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के 15 जिलों में पिछले चार सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों, उपचाराधीन मामलों और म‍ौत के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जिनमें चित्तूर, प्रकासम, मैसूर, बेंगलुरु शहरी, बेल्लारी, कोप्पल, दक्षिण कन्नड, दावणगेरे, लुधियाना, पटियाला, चेन्नई, कोयंबटूर, सेलम, लखनऊ और कानपुर नगर शामिल हैं। राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों से कहा गया है कि वे संक्रमण चेन तोड़ने और कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर एक प्रतिशत से नीचे रखने के लिए कार्य योजना बनाएं।

Sep 05, 2020  |  09:28 AM (IST)
लुटियंस दिल्ली में लगाए जाएंगे कोविड-19 जांच शिविर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या बढ़ाकर 40,000 करने के उद्देश्य से अगले सप्ताह से लुटियंस दिल्ली में केंद्र सरकार के कार्यालयों के बाहर जांच शिविर लगाए जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि संसद के बाहर भी एक शिविर लगाया जाएगा। संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है।

Sep 05, 2020  |  09:28 AM (IST)
टीकों के सुरक्षित साबित होने पर ही अनुशंसा : WHO

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर वैक्‍सीन पर जारी रिसर्च और कई देशों द्वारा इसे बना लिए जाने का दावा किए जाने के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अभी किसी भी टीके की पुष्टि नहीं की है। इस बारे में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसुस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी सुरक्षित और प्रभावी साबित होने से पहले किसी भी कोविड-19 टीके के उपयोग की सिफारिश नहीं करेगी। डब्‍ल्‍यूएचओ प्रमुख की यह टिप्‍पणी ऐसे समय में आई है, जबकि रूस और चीन में टीकों के व्यापक परीक्षण से पहले से ही इस्‍तेमाल शुरू हो चुका है।

Sep 05, 2020  |  09:28 AM (IST)
'ब्रिक्स देश एकजुट होकर करें कोविड-19 का मुकाबला'

दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिक्स देशों के एक साथ मिलकर कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने पर जोर दिया है, जिसका सदस्‍य भारत भी है। वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मामलों एवं सहयोग के मंत्री नलेडी पंडोर और ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराउजो भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने की।