LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update:दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 3256 नये केस तो हरियाणा में 1 दिन में सर्वाधिक मौतें

देश में कोरोना महामारी का संकट गहराता जा रहा है। इस घातक संक्रमण से जहां अब तक 70 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गए हैं। बढ़ते संक्रमण के बीच जांच का दायरा भी बढ़ा है और अब रोजाना लगभग 11 लाख मामलों की जांच की जा रही है।

देश
श्वेता कुमारी
Updated Sep 07, 2020 | 12:27 AM IST
coronavirus today updates
तस्वीर साभार:  BCCL
कोरोना अपडेट्स

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं सरकार का कहना है कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और त्‍वरित जांच से मरीजों की जल्‍द पहचान सुनिश्चित करने और उन्‍हें उपचार मुहैया कराने में मदद मिल रही है, जिससे मत्‍यु दर 2 फीसदी से कम रखने में मदद मिली है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना की चपेट में आकर जहां 70 हजार से अधिक लोग अब तक जान गंवा चुके हैं, वहीं संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गया है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स : 

Sep 07, 2020  |  12:27 AM (IST)
हरियाणा में इतवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत,एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा

दिल्ली में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,567 पहुंच गई।गत 26 जून के बाद से पहली बार दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में 3,000 के पार चली गयी है। सितंबर में लगातार पांचवें दिन एक दिन में कोविड-19 के मामले 2,000 से अधिक सामने आये हैं। राजधानी में 26 जून को कोरोना वायरस के 3,460 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं हरियाणा में रविवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है।प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान संक्रमण के 2,277 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76,549 हो गई।

Sep 06, 2020  |  10:37 PM (IST)
नए मामलों के साथ केरल राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87,840 हो गयी

केरल में रविवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3082 मामले आए तथा 10 और मरीजों की मौत हो गयी। राज्य में 50 स्वास्थ्यकर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 347 हो गयी है ।राज्य की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए मरीजों में 56 लोग विदेश से आए थे, 132 लोग दूसरे राज्यों से आए।विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 2196 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में 64,755 लोग ठीक हो चुके हैं। मंत्री ने कहा,‘‘वर्तमान में राज्य में 22,676 लोगों का उपचार चल रहा है । कुल 2,00,296 लोग निगरानी में हैं । इनमें से 17,507 लोग विभिन्न अस्पतालों की पृथक-वास इकाई में भर्ती हैं।’’तिरुवनंतपुरम से 528, कोल्लम जिले से 328, एर्नाकुलम से 281, कोझिकोड से 264 मामले आए। पिछले 24 घंटे के दौरान केरल में 41,392 नमूनों की जांच की गयी।
 

Sep 06, 2020  |  08:41 PM (IST)
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कोरोना वायरस से संक्रमित

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के एंटीजन जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।सरकारी सूत्रों ने यहां बताया कि कैबिनेट मंत्री कौशिक एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण शनिवार से ही पृथक-वास में थे और रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।सूत्रों ने बताया कि पीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती होने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र और एक भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अपने स्टॉफ के सदस्यों समेत अगले कुछ दिनों के लिए गृह पृथक-वास में चले गए हैं।

Sep 06, 2020  |  07:39 PM (IST)
अर्जुन ने लिखा-आप सभी को यह बताना मेरा दायित्व है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं

अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘आप सभी को यह बताना मेरा दायित्व है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है।’’उन्होंने लिखा, ‘‘ डॉक्टरों एवं अधिकारियों की सलाह पर घर में ही मैंने अपने आपको को सबसे अलग कर लिया है और पृथक-वास में रहूंगा।’’

इन अभिनेता ने पिछले ही सप्ताह अपनी नयी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जिसमें रकुल प्रीत भी हैं।अर्जुन के बीमार होने की जानकारी देने के बाद फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री कृति सैनॉन, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, सिद्धांत चतुर्वेदी, निमरत कौर, पत्रलेखा, अदिति राव हैदरी समेत फिल्मोद्योग के साथियों और परिवार के सदस्यों- सोनम कपूर आहूजा, संजय कपूर एवं हर्षवर्धन कपूर ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अर्जुन ने लिखा, ‘‘ मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए पहले ही धन्यवाद देता हूं और आने वाले दिनों में आप सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताता रहूंगा। यह असाधारण एवं अप्रत्याशित दौर है तथा मुझे विश्वास है कि मानवता इस वायरस से पार पा लेगी।’’

Sep 06, 2020  |  04:51 PM (IST)
झारखंड में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 49817 हो गयी

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और मरीजों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अब तक 462 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं दूसरी ओर राज्य में रविवार को संक्रमण के 1774 नये मामले सामने आये जिससे कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 49817 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटो में सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे अब तक इस वायरस के कारण 462 लोगों की मौत हो चुकी है।इसमें कहा गया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 1774 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 49817 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि राज्य के 49817 संक्रमितों में से 34330 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और सूबे में 15025 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

Sep 06, 2020  |  03:30 PM (IST)
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी और बीते कुछ समय में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने और खुद को आइसोलेट करने की अपील की।

Sep 06, 2020  |  03:24 PM (IST)
युवती को दोबारा हुआ संक्रमण, बेंगलुरु में पहला केस

बेंगलुरु में 27 वर्षीय एक युवती के दोबारा कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। यह बेंगलुरु में इस तरह पहला मामला है। फोर्टिस हॉस्‍प‍िटल की ओर से बताया गया है कि युवती में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि जुलाई में हुई थी। उपचार के बाद वह ठीक हो गई थी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्‍चार्ज किया गया था। लेकिन एक महीने बाद ही उसमें फिर से कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आए, जिसके बाद टेस्‍ट कराया गया तो उसके फिर से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 

Sep 06, 2020  |  02:37 PM (IST)
कोविड-19 के बीच दिल्‍ली में कल से चलेगी मेट्रो

दिल्‍ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर से मेट्रो चलने जा रही है। दिल्‍ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस सिलसिले में रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्‍टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्‍होंने यात्रियों से अपील की कि वे सुरक्षा को लेकर जरूरी एहतियातों का पालन करें। साथ ही उन्‍होंने लोगों से यह भी कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो मेट्रो की सेवा न लें।

Sep 06, 2020  |  01:23 PM (IST)
राजस्थान में 90 हजार के पार हुआ आंकड़ा

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1130 हो गई, वहीं दूसरी ओर राज्य में संक्रमण के 726 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 90,089 हो गयी, जिनमें से 15,577 रोगी उपचाराधीन हैं।

Sep 06, 2020  |  11:48 AM (IST)
देश में 31.8 लाख लोग संक्रमण से उबरे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 31,80,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई, जो एक दिन पहले शनिवार को 77.23 प्रतिश थी। कोरोना से होने वाली मौतों की दर में भी कमी आई है और अब यह 1.72 फीसदी रह गई है, जबकि शनिवार को मृत्‍यु दर 1.73 प्रतिशत थी।

Sep 06, 2020  |  10:07 AM (IST)
पहली बार 24 घंटों में 90 हजार से अधिक कोरोना केस

देश में पहली बार 24 घंटों के भीतर 90 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमण की अब तक की सबसे बड़ी संख्‍या है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 90,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,065 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41,13,812 हो गया है, ज‍िनमें से 8,62,320 एक्टिव केस हैं, जबकि 31,80,866 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 70,626 हो गई है।

Sep 06, 2020  |  10:06 AM (IST)
देश में अब तक 4.88 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में अब तक 4.88 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि रोजाना अब लगभग 11 लाख नमूनों की जांच की जा रही है। आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 5 सितंबर तक देश में 4,88,31,145 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 10,92,654 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

Sep 06, 2020  |  10:06 AM (IST)
एक दिन में रिकॉर्ड 70 हजार लोग संक्रमण से उबरे

गहराते कोरोना संकट के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण के शिकार मरीजों के इस बीमारी से उबरने की दर बढ़ रही है। 5 सितंबर को रिकॉर्ड 70 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से उबरे। यह एक दिन में डिस्‍चार्ज हुए लोगों की सबसे बड़ी संख्‍या है। रिकॉर्ड 70,072 लोग एक दिन में कोरोना संक्रमण से उबरे, जबकि रिकवरी रेट अब 77.23 प्रतिश है।

Sep 06, 2020  |  10:06 AM (IST)
'एहतियातों का सख्‍ती से करें पालन'

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि आर्थिक गतिविधियों के खुलने, जांच का दायरा बढ़ने और लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किए जाने के कारण ऐसा हो रहा है। इस बीच ऐसी आशंकाएं भी लोगों के मन में उठ रही हैं कि यहां फिर से लॉकडाउन किया जा सकता है। पर सरकार ने इससे इनकार किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और दो गज की दूरी सहित संक्रमण से बचाव के लिए तमाम एहतियातों का सख्‍ती से पालन करने की जरूरत है।