Coronavirus News Updates: इस महामारी से देश में अब तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रविवार को देश में कोरोना केस में सर्वाधिक वृद्धि सामने आई। एक दिन में 90 हजार से ज्यादा केस मिले। दुनिया की अगर बात करें तो ब्रिटेन में मई महीने के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। रविवार को ब्रिटेन में कोरोना के करीब 3000 नए केस मिले। कोरोना के प्रकोप के बाद लगे लॉकडाउन को ब्रिटेन धीरे-धीरे उठा रहा है। दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन के लिए तेजी से काम चल रहा है। भारत में कोरोना के तीन वैक्सीन बनाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दी।