कोरोना के गहराते संकट के बीच देश में अनलॉक-3 आज (शनिवार, 1 अगस्त) से शुरू हो गया है। हालांकि कोरोना संकट की रोकथाम को लेकर कुछ राज्यों ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। कई अन्य प्रकार की पाबंदियां भी राज्यों में लागू की गई हैं, जबकि कुछ रियायतें भी दी गई हैं। देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा जहां 17 लाख के करीब पहुंच चुका है, वहीं इस घातक संक्रमण से अब तक 36 हजार से अधिक लोग जान गंवा चुके हं। अकेले जुलाई माह की बात करें तो एक महीने के भीतर यहां संक्रमण के 11.1 लाख मामले सामने आए हैं। जून के मुकाबले यह 2.8 गुना अधिक है, जब एक महीने में लगभग चार लाख केस सामने आए थे। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :