LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: बढ़ते संक्रमण के बीच रिकवरी रेट में सुधार, मृत्‍यु दर में लगातार आ रही गिरावट

देश में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं और बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं, कुल मामले 24 लाख का आंकड़ा छूने वाले हैं, वहीं कोरोना वायरस से देश में अब तक 47033 मौतें हो चुकी हैं।

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 14, 2020 | 12:31 AM IST
Corona Virus Live Update
तस्वीर साभार:  AP, File Image
कोरोना वायरस लाइव अपडेट

देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद  23 लाख 96 हजार 638 हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6,53,622 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 16,95,982 मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 47033 हो गई है।अब तक कुल मरीजों में से करीब 67 फीसदी यानी 16 लाख 95 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है वहीं देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य है जहां हालात काफी खराब हैं,देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है वहीं दूसरा नंबर तमिलनाडु का है।

Aug 14, 2020  |  12:30 AM (IST)
राजस्‍थान में रिकॉर्ड 1264 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 11 और लोगों की मौत हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 833 हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1264 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 57414 हो गई, जिनमें से 14762 रोगी उपचाराधीन हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Aug 13, 2020  |  10:10 PM (IST)
महाराष्ट्र में संक्रमण के 11813 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान 9,115 लोग इस घातक बीमारी से उबरे। वहीं 413 लोगों की जान बीते 24 घंटों में इस घातक बीमारी से हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,60,126 हो गए हैं, जिनमें से 1,49,798 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,90,958 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 19,063 हो गया है।
 

Aug 13, 2020  |  08:35 PM (IST)
'कारगर है प्‍लाज्‍मा थेरेपी'

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राजस्‍थान के राज्‍यपाल कलराज मिश्रा ने प्‍लाज्‍मा थेरेपी को कारगर बताते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी इस घातक संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं, वे आगे आएं और अपना रक्‍त प्लाज्‍मा डोनेट करें, ताकि अन्‍य कोविड मरीजों की जान बचाई जा सके। 

Aug 13, 2020  |  07:13 PM (IST)
रिकवरी रेट 71 फीसदी के करीब

कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गुरुवार को बढ़कर 70.77 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर में कमी आई है और यह घटकर 1.96 प्रतिशत रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार रिेकार्ड संख्या में मरीजों के ठीक होने से संक्रमित लोगों की मौजूदा संख्या में गिरावट आयी है। अभी कुल मामलों के 27.27 प्रतिशत लोग ही संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से ठीक हो चुके लोगों की संख्या संक्रमितों की मौजूदा संख्या से 10 लाख से अधिक हो गई है।

Aug 13, 2020  |  05:26 PM (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के 956 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरुवार को 956 नए मामले सामने आए, जबकि 14 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,49,460 हो गए हैं, जिनमें से 10975 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,34,318 ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक इस घातक संक्रमण से 4,167 लोगों की जान गई है।

Aug 13, 2020  |  04:21 PM (IST)
एक दिन में सर्वाधिक 56 हजार लोग संक्रमण से उबरे

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच रिकवरी रेट में भी दिनोंदिन सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 56,383 लोग ठीक हुए हैं, जो एक दिन में इस घातक संक्रमण से उबरने का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद इससे ठीक हुए लोगों की संख्‍या अब 17 लाख (16,95,982) के करीब पहुंच चुकी है। इस घातक संक्रमण से होने वाली मौतों की दर में भी सुधार आया है और यह फिलहाल 1.96 प्रतिशत है।

Aug 13, 2020  |  01:57 PM (IST)
ओडिशा में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 52,653 हो गई

राज्य स्वास्थ्य विभाग, बिहार ने बताया कि राज्य में बुधवार को 3,906 नए कोरोना मामले सामने आए, जिसमें राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,916 थी वहीं ओडिशा में कल 1,981 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 52,653 हो गई, जिनमें 36,478 रिकवर मामले और 15,808 सक्रिय मामले शामिल हैं।
 

Aug 13, 2020  |  01:51 PM (IST)
तमिलनाडु में कोरोना रिकवर पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.सी.वी.बायस्कर ने बताया कि 76 व्यक्तियों ने प्लाज्मा दान किया है और 89 रोगी इससे लाभान्वित हुए हैं। आज, 40 कोरोना रिकवर पुलिस कर्मियों ने प्लाज्मा दान किया। हमारे राज्य में देश में सबसे ज्यादा प्लाज्मा बैंक हैं। तमिलनाडु राज्य में चेन्नई पुलिस के 40 पुलिस कर्मियों ने चेन्नई के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रक्त प्लाज्मा का दान किया राज्य के हेल्थ मिनिस्टर भी इस मौके पर मौजूद रहे। वहीं चेन्नई के पुलिस आयुक्त का कहना है, "अन्य कर्मी जो कोरोना से रिकवर हुए हैं, वे भी प्लाज्मा दान करने के इच्छुक हैं।"

Aug 13, 2020  |  12:14 PM (IST)
बुधवार को 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या

देश में वर्तमान में 6,53,622  लोग उपचाराधीन हैं और  यह कुल मामलों का 27.27 फीसदी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 12 अगस्त तक कुल 2,68,45,688 नमूनों की जांच की गई, इसमें से अकेले बुधवार को ही 8,30,391 नमूनों की जांच की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।
 

Aug 13, 2020  |  11:39 AM (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 942 मौतें

स्वास्थ्य और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को 66,999 मामलों के साथ एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा दर्ज किया गया वहीं पिछले 24 घंटों में 942 मौतों की सूचना है। देश में 6,53,622 सक्रिय मामले हैं, वहीं , 16,95,982 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं, महाराष्ट्र में सक्रिय कोरोनावायरस के मामले 1,47,820 हैं इसके बाद  आंध्र प्रदेश में 90,425 सक्रिय मामले हैं।
 

Aug 13, 2020  |  10:39 AM (IST)
कोरोना वायरस के कारण फीका-फीका रहा ब्रज में कृष्ण जन्मोत्सव

ब्रज के सभी मंदिरों में बुधवार को कृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया गया। कृष्ण-कन्हैया का अभिषेक तथा पूजन हुआ और भोग लगाया गया लेकिन भक्तों की कमी ने उत्सव के उत्साह को बिल्कुल फीका कर दिया। मथुरा, वृंदावन के बड़े मंदिरों ने भक्तों के लिए उत्सव के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की थी। दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश में अभी भी बड़े आयोजनों पर रोक है इसलिए ज्यादातर मंदिर जन्माष्टमी पर भी भक्तों के लिए बंद रहे।लेकिन इसके बावजूद मंदिरों की सजावट अद्भुत थी। पुष्प, लताएं, पत्ते, कलियां और बिजली के बल्ब की लड़ियां सब कुछ मिलकर बहुत सुन्दर छटा पैदा कर रही थी। किशन-कन्हैया को भी अलग-अलग नई सुन्दर पोशाक पहनायी गयी थी, मोरपंख मुकुट और बांसुरी के साथ उनकी सज्जा काफी आकर्षक थी।
 

Aug 13, 2020  |  10:38 AM (IST)
प्रयागराज में कोरोना वायरस से पांच व्यक्तियों की मृत्यु, 213 संक्रमित

प्रयागराज जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिससे यहां संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 85 हो गई।जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां बुधवार को 213 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे यहां अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 4,697 हो गई।इस बीच, बुधवार को नैनी सेंट्रल जेल के चार कैदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें कोटवा एट बनी में स्थित कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है।नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय ने बताया कि बुधवार को 24 बंदियों और 18 कर्मचारियों का एंटीजेन टेस्ट हुआ जिसमें अस्थायी जेल के 4 बंदी संक्रमित पाये गए और इन्हें कोटवा एट बनी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।