LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: महाराष्ट्र में मृतकों का आंकड़ा 20 हजार के पार, मध्यप्रदेश-राजस्थान में गहराया संकट

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बढ़ोत्तरी का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, देश में कोरोना के मामलों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है वहीं 18,62,258 लाख लोग इस बीमारी को मात दे चुके हैं, यहां जानिए कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-

देश
रवि वैश्य
Updated Aug 17, 2020 | 12:00 AM IST
coronavirus in india update live today hindi August 16 check total cases recovery rate total death
तस्वीर साभार:  AP, File Image
Coronavirus News Update: देश में कोरोना के मामलों की संख्या 25,89,682 पहुंची

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी नजर होती हुई नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 63,489 से अधिक मामले सामने आए हैं वहीं कुल केसों की संख्या 25,89,682 लाख हो चुकी है जबकि 6,77,444 लाख कोरोना केस एक्टिव हैं, वहीं 18,62,258 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं और इस वायरस की वजह से अबतक 49,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं, यहां जानिए कोरोना संबंधी आज का हर ताजा अपडेट:
 

Aug 16, 2020  |  11:56 PM (IST)
मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड 1022 नए केस

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,022 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 45,455 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,105 हो गई है।
 

Aug 16, 2020  |  11:55 PM (IST)
राजस्‍थान में रिकार्ड 1317 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 14 और मौत हुईं, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 876 हो गई है। इसके साथ ही रिकार्ड 1317 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 61,296 हो गई, जिनमें से 13,816 रोगी उपचाराधीन हैं। 

Aug 16, 2020  |  10:40 PM (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य में रविवार को 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई। वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।
 

Aug 16, 2020  |  08:33 PM (IST)
कोरोना से होने वाली मौतों की दर 1.93 फीसदी

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने रविवार को कहा कि इस घातक बीमारी से होने वाली मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी रह गई है। भारत उन देशों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में जहां 23 दिनों के भीतर मृतकों की संख्‍या 50 हजार को पार कर गई, वहीं ब्राजील में ऐसा होने में 95 दिन लगे, जबकि मेक्सिको में 141 दिन। वहीं भारत में इस वक्‍त कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवानों वालों की संख्‍या 49,980 है। मृतकों का यह आंकड़ा 156 दिनों का है।

Aug 16, 2020  |  07:04 PM (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के 652 नए केस

दिल्‍ली में लंबे समय के बाद रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए, जबकि 8 लोगों की जान बीते 24 घंटों के दौरान गई। एक दिन के भीतर यहां 1,310 लोग इस घातक संक्रमण से उबरे। इसके साथ ही दिल्‍ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस बढ़कर 1,52,580 हो गए हैं, जिनमें से 1,37,561 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,823 एक्टिव केस हैं। दिल्‍ली में अब तक कुल 4,196 लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण से गई है। यहां रविवार को 3024 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्‍ट और 7,685 रैपिड एंटीजेन टेस्‍ट किए गए, जबकि कुल 13,02,120 टेस्‍ट अब तक यहां हो चुके हैं।

Aug 16, 2020  |  05:35 PM (IST)
यूपी में संक्रमण के 4,454 नए मामले


उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 56 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,449 हो गई है। प्रदेश में इस वक्‍त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 51,537 है, जबकि अब तक 1,00,432 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्‍य में इस बीमारी से मृत्‍यु दर घटकर 1.58 प्रतिशत हो गई, जबकि पूरी तरह ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है और अब यह 65.03 प्रतिशत हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 90,914 नमूनों की जांच की गई और राज्‍य में अब तक कुल 37,86,633 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Aug 16, 2020  |  04:43 PM (IST)
राजकोट सेंट्रल जेल में 23 कैदी कोरोना पॉजिटिव

गुजरात के राजकोट केंद्रीय कारागार में 23 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जेल में सजा काट रहे अपराधियों और विचाराधीन कैदियों सहित 94 लोगों की रैपिट एंटीजन जांच की गई, जिनमें से शनिवार को 23 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमित पाए गए कैदियों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और उन्हें पृथक कर दिया गया है। इससे पहले जेल के 11 कैदी संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही जेल में संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है।

Aug 16, 2020  |  02:54 PM (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,102 नए मामले सामने आए


तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,102 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 91,361 हो गई है तथा नौ और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 693 हो गई है वहीं बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के 2187 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 35,056 हो गई है।
 

Aug 16, 2020  |  12:38 PM (IST)
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,290 हुई

बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के 303 नए मामले सामने आए जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,290 हो गई जिनमें 2315 Active केस हैं। महाराष्ट्र पुलिस के 125 जवान अबतक कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
 

Aug 16, 2020  |  11:46 AM (IST)
राजस्थान में अब कुल मामलों की संख्या 60,666 पहुंची

राज्य स्वास्थ्य विभाग ओडिशा ने बताया कि 15 अगस्त को ओडिशा में 2,924 नए कोरोना मामले और 1,521 नई रिकवरी की रिपोर्ट है, राज्य में कुल मामलों की संख्या 60,050 है, जिनमें 18,928 सक्रिय मामले और 40,726 अब तक रिकवर केस हैं वहीं राजस्थान में 687 नए कोरोना मामले और 13 मौतें हुईं। 14,265 सक्रिय मामलों, 44,048 रिकवरी और 875 मौतों सहित अब कुल मामलों की संख्या 60,666 हो गई है।
 

Aug 16, 2020  |  10:22 AM (IST)
पिछले 24 घंटों में भारत में 63,489 मामले और 944 मौतें आईं सामने
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 25,89,682 हो गई, जिसमें 6,77,444 सक्रिय मामले शामिल हैं, 18,62,258 छुट्टी दी गई और 49,980 मौतें शामिल हैं।
Aug 16, 2020  |  10:21 AM (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौतें, 547 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 229 तक पहुंच गयी है।वहीं, शनिवार को संक्रमण के 547 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,672 हो गयी।स्वास्थ्य विभाग की शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटो में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 229 तक पहुंच गयी है।इसके अलावा, राज्य में 547 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 22,672 हो गयी है।राज्य के 22,672 संक्रमितों में से 14,181 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 

Aug 16, 2020  |  10:21 AM (IST)
असम में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 74 हजार के पार

असम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और मरीजों की मौत के बाद राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अब तक राज्य में संक्रमण के 74,501 मामले सामने आ चुके हैं।उन्होंने कहा कि मौत के नए मामलों में से डिब्रूगढ़ में दो, बंगाईगांव, दर्रांग, करीमगंज, हाईलाकांदी और नगांव में एक-एक मरीज की मौत हुई।असम में अब तक 51,693 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 22,623 मरीज उपचाराधीन हैं।