देश में कोरोना संक्रमण के मामले 17 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्या 37 हजार से अधिक हो चुकी है। जुलाई में सर्वाधिक 65.48 प्रतिशत संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक महीने के भीतर यहां लगभग 11.1 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आए। देश में रोजाना अब 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन 24 घंटों के भीतर संक्रमण की संख्या 50 हजार से अधिक रही। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का दावा है कि यहां रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है और प्रति 10 लाख की आबादी के अनुपात में यहां संक्रमण का आंकड़ा अब भी दुनिया के कई देशों से कम है। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े ताजा अपडेट्स :