LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यह आंकड़ा 33 लाख को पार कर गया है, जबकि रिकॉर्ड 75 हजार से नए मामले बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जांच पर जोर दिया जा रहा है। अब तक यहां 3.85 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

देश
श्वेता कुमारी
Updated Aug 28, 2020 | 12:04 AM IST
coronavirus in india updates
तस्वीर साभार:  ANI
कोरोना वायरस अपडेट्स

Coronavirus News Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 75 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा 33 लाख को पार कर चुका है। वहीं मृतकों का आंकड़ा देश में 60 हजार को पार कर चुका है। बढ़ते संक्रमण के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय अधिक से अधिक जांच पर जो दिया जा रहा है। रोजाना 9 लाख से अधिक नमूनों की जांच देशभर में की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि जांच में तेजी, मरीजों को जल्‍द से जल्‍द प्रभावी इलाज के कारण यहां रिकवरी रेट बढ़ा है और मृत्‍यु दर कम करने में मदद मिली है। यहां जानें कोरोना वायरस से जुड़े अपडेट्स : 

Aug 28, 2020  |  12:04 AM (IST)
मुंबई में गुरुवार को 30 मौतें और 1,350 नए मामले आए सामने


नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने बताया कि गुरुवार को मुंबई में 30 मौतें और 1,350 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 1,40,882 है, जिनमें 1,13,577 रिकवर/ डिस्चार्ज, 19,460 सक्रिय मामले और 7,532 मौतें शामिल हैं वहीं महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,718 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,33,568 हो गयी। इसके अलावा 355 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 23,444 तक पहुंच गई।

Aug 27, 2020  |  10:27 PM (IST)
राजस्थान में कुल मामलों की संख्या 76,015 हुई

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को राजस्थान में 1,345 नए कोरोना मामले, 1,006 रिकवरी और 13 मौतें हुईं हैं, कुल मामलों की संख्या 76,015 हो गई है जिनमें 60, 585 रिकवर मामले हुए और 1,005 मौतें हुईं हैं वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 14,425 है। वहीं हिमाचल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश ने 55 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, राज्य में सक्रिय मामले 1,418 और 31 मौतें हुई हैं।
 

Aug 27, 2020  |  07:34 PM (IST)
पंजाब में ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र और परमिट को लेकर अहम एलान

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि COVID19 के मद्देनजर, हमने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र और परमिट की वैधता को बढ़ाने का फैसला किया है, जो इस साल 1 फरवरी को समाप्त हो गया है या 30 दिसंबर 2020 से पहले कभी भी समाप्त हो सकता है। ये सभी अब 31 दिसंबर 2020 तक मान्य होंगे।

Aug 27, 2020  |  06:20 PM (IST)
यूपी में बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 5,463 नये मामले सामने आये जबकि 76 और मरीजों की मौत के साथ बृहस्पतिवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,217 हो गया।अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,463 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश में कुल 1,52,893 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।अवस्थी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में 52, 309 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है।उन्होंने बताया कि अस्पतालों से छुट्टी पाने वाले मरीजों का प्रतिशत 73.19 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।

Aug 27, 2020  |  04:14 PM (IST)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के पी गुर्जर कोरोना संक्रमित

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड​-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।फरीदाबाद के रहने वाले 63 वर्षीय सांसद ने हाल ही में उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड-19 की जांच कराने का अनुरोध किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने कुछ स्वास्थ्य समस्याओं को गंभीरता से लिया और खुद की जांच करवाई। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘‘स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। जितने भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वह कोविड-19 को गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।’’

Aug 27, 2020  |  03:32 PM (IST)
सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण की स्थिति का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के सभी प्रयास जारी रखने के निर्देश देते हुए गुरुवार को कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर और शाहजहांपुर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सीएम योगी अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे, जब उन्‍होंने जांच में तेजी, संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने, घर-घर सर्वे जैसे कदमों पर जोर देते हुए कहा कि संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए सभी जरूरी प्रयास जारी रखे जाने चाहिए। राज्य में अब तक कोविड-19 के 50 लाख 80 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिस पर सीएम योगी ने संतोष जताया। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के सभी बाजारों में साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को जारी रहेगी।
 

Aug 27, 2020  |  03:21 PM (IST)
यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव

यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बीते कुछ कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्‍ट करा लेने के लिए कहा। उन्‍होंने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्‍ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्‍टर्स की सलाह पर वह फिलहाल घर में ही आइसोलेट हैं।

Aug 27, 2020  |  03:05 PM (IST)
गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक कोरोना संक्रमित

गोवा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉक्टर जॉस डसा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें पणजी के निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जॉस को खांसी और जुकाम की शिकायत के बाद बुधवार को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जांच में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उनकी हालत स्थिर है।
 

Aug 27, 2020  |  02:17 PM (IST)
बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा कोरोना पॉजिटिव

जम्‍मू-पूंछ के बीजेपी सांसद जुगल किशोर शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्‍होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और बीते दिनों अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की।

Aug 27, 2020  |  01:05 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से अब तक 25.23 लाख से अधिक उबरे

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 25,23,771 मरीज उब चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 76.24 फीसदी हो गई है, जबकि कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर भी घटकर 1.83 फीसदी हो गई है। देश में अब 7,25,991 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि अब तक के कुल मामलों का 21.93 फीसदी है।

Aug 27, 2020  |  11:35 AM (IST)
'टीके पर सरकार की नहीं है तैयारी'

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते कहर के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि कोविड के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी। लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं। भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं और संक्रमण का आंकड़ा अब 33 लाख को पार कर चुका है, जबकि मृतकों की संख्‍या 60 हजार से अधिक हो गई है।

Aug 27, 2020  |  10:11 AM (IST)
24 घंटों में रिकॉर्ड 75 हजार से अधिक मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा देश में 33 लाख को पार कर चुका है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरारन यहां कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,023 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 33,10,235 हो गया है, जिनमें से 7,25,991 एक्टिव केस हैं, जबकि 25,23,772 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस घातक बीमारी से देश में दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 60,472 पहुंच चुका है।

Aug 27, 2020  |  10:07 AM (IST)
अब तक 3.85 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में अब तक 3.85 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जबकि बुधवार को यहां 9.24 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। आईसीएमआर के अनुसार, 26 अगस्‍त तक देश में 3,85,76,510 नमूनों की जांच की गई है, जबकि बुधवार को 9,24,998 नमूनों की जांच की गई है।

Aug 27, 2020  |  10:07 AM (IST)
प्रभावी इंतजाम से बढ़ी रिकवरी दर: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

कोरोना महामारी के बढ़ते कहर के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि जांच में तेजी, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी, मरीजों को समय पर प्रभावी इलाज मुहैया कराए जाने के कारण इस घातक संक्रमण की चपेट में आने के बाद लोगों के ठीक होने की दर बढ़ी है और इस घातक बीमारी से होने वाली मृत्‍यु दर को कम करने में भी मदद मिली है।