LIVE BLOG
More UpdatesMore Updates

Coronavirus News Update: महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का कहर, बुधवार को सामने आए 10,309 नए केस

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या 19 लाख को पार कर गई है जबकि इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा 40 हजार के करीब पहुंचने वाला है। कोरोना ने देश के बड़े नेताओं को भी अपनी चपेट में लिया है। इनमें गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। शाह और धर्मेंद्र प्रधान का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

coronavirus live updates
कोरोना वायरस लाइव अपटेड्स

Coronavirus News Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 52,509 केस सामने आए हैं जबकि 857 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोविड-19 का आंकड़ा 19 लाख को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबकि देश में इस समय कोरोना के कुल 19,08,255 मरीज हैं और इनमें से 5,86,244 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 12, 82, 216 मरीजों को ठीक/डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस महामारी से अब तक 39,795 लोगों की मौत हो चुकी है।

Aug 06, 2020  |  12:14 AM (IST)
महाराष्ट्र राज्य में कुल केस 4,68,265 हो गए हैं


महाराष्ट्र में आज कोरोना के 10,309 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं 6165 लोग ठीक भी हो गए। राज्य में कुल केस 4,68,265 हो गए हैं। इसमें से 1,45,961 केस ऐक्टिव हैं और 3,05,521 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 16,476 की जान जा चुकी है।
 

Aug 05, 2020  |  07:25 PM (IST)
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए केस रिपोर्ट हुए

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5,175 नए केस रिपोर्ट हुए हैं वहीं 112 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल 2,73,460 मामले आ चुके हैं। इनमें से 54,184 ऐक्टिव केस हैं। 4,461 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2,14,815 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं वहीं केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए केस रिपोर्ट हुए वहीं 971 मरीजों कि मौत हो गई। राज्य में इस समय 11167 ऐक्टिव केस हैं।

Aug 05, 2020  |  05:29 PM (IST)
‘जायकोव- डी’ के पहले चरण का चिकित्सकीय परीक्षण पूरा हो गया

दवा कंपनी जायडस केडिला ने कहा कि उसके प्रस्तावित कोविड-19 के टीके ‘जायकोव- डी’ के पहले चरण का चिकित्सकीय परीक्षण पूरा हो गया है और अब कंपनी 6 अगस्त से इसके दूसरे चरण का लोगों पर चिकित्सकीय परीक्षण शुरू करेगी।
 

Aug 05, 2020  |  03:35 PM (IST)
कोरोना केसों की रिकवरी दर 67.19% के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

भारत में कोरोना केसों की रिकवरी दर 67.19% के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है वहीं भारत में अब तक का सबसे अधिक एकल रिकॉर्ड 51,706 लोगों की रिकवरी भी हुई है वहीं केस फटॉलिटी रेट (CFR) 2.09% है।

Aug 05, 2020  |  02:56 PM (IST)
गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना के 105 नए मामले

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे के अंदर 60 मरीज ठीक हो चुके हैं । जनपद में मरने वालों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 105 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही जनपद में अब तक 5,644 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कश्यप ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 60 लोगों को सफल उपचार के बाद स्पताल से छुट्टी दी गयी है और अबतक 4,658 मरीज ठीक हो कर अपने अपने घर जा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि जिले में 932 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जनपद गौतम बुध नगर में कोरोनावायरस की वजह से 43 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

Aug 05, 2020  |  02:56 PM (IST)
लुपिन ने कोविड- 19 की दवा ‘कोविहाल्ट' को बाजार में उतारा 

दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लुपिन ने बुधवार को कोविड- 19 के हल्के और कम गंभीर रोगियों के इलाज के लिये दवा फेविपिराविर को ‘कोविहाल्ट’ ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा है। इसकी एक गोली का मूल्य 49 रुपये रखा गया है। लुपिन ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय जानकारी में कहा है कि फेविपिराविर को आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिये भारत के औषधि महा नियंत्रक से अनुमति मिल गई है। इसमें कहा गया है कि कोविहाल्ट में दवा की मात्रा को प्रशासन की सुविधा को ध्यान में रखते हुये विकसित किया गया है। उसने कहा कि यह दवा 200 मिलीग्राम की गोली के रूप में 10 गोलियों की स्ट्रिप के रूप में उपलब्ध होगी। प्रत्येक गोली का दाम 49 रुपये रखा गया है।

Aug 05, 2020  |  11:39 AM (IST)
देश में कोविड- 19  संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार


देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी। देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 857 और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गयी है और अब यह 2.09 प्रतिशत है।

Aug 05, 2020  |  10:18 AM (IST)
कोविड-19 की कुल जांच में 25 से 30 प्रतिशत जांच रैपिड एंटीजन से 

आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि देश में इस समय कोविड-19 का पता लगाने के लिए रोजाना कुल जितने नमूनों की जांच हो रही है, उनमें 25-30 प्रतिशत नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन जांच पद्धति से की जा रही है। देश में सोमवार को कोविड-19 के लिए 6,61,892 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 2,08,64,750 नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या 15,119 है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 2.08 करोड़ नमूनों की जांच की गयी है जिनमें करीब 26.5 लाख नमूनों की जांच एंटीजन पद्धति से की गयी है। भार्गव ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि रैपिड एंटीजन जांच में किसी के संक्रमित नहीं होने की सटीक पुष्टि करने की 99.3 से 100 प्रतिशत तक अति उच्च विशिष्टता है, लेकिन उनकी संवेदनशीलता 55 से 85 प्रतिशत के बीच है।

Aug 05, 2020  |  10:18 AM (IST)
पटनायक ने कोविड-19 योद्धाओं की याद में मौन रखने की अपील की

ओडिशा में कोविड-19 से निपटने की कोशिशों में जुटे हजारों लोगों का मनोबल ऊंचा करने की कवायद के तहत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यवासियों से बुधवार को मौन रखने और संक्रमण से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करने की शपथ लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि कोविड योद्धाओं के बलिदान का सम्मान करने का सबसे अच्छा तरीका उनके साथ सहयोग करना है। पटनायक ने एक बयान में कहा कि मौन रखने के बाद लोग ओडिशा में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की शपथ लेंगे। पटनायक ने कहा कि राज्य के लोग करीब पांच महीनों से हरसंभव तरीके से वैश्विक महामारी से लड़ रहे हैं।
 

Aug 05, 2020  |  10:18 AM (IST)
मुजफ्फरनगर में 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कोविड-19 के 25 नये मामले सामने आये। इन नये मामलों में संक्रमित पाये गए 16 कैदी भी शामिल हैं। इससे जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 203 हो गई। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे ने बताया कि मंगलवार को 25 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 10 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 675 हो गई। सूत्रों ने बताया कि कुल 120 कैदी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं जिसमें से 93 अस्थायी जेलों में थे। सूत्रों ने बताया कि हालांकि कुछ कैदी ठीक हो गए हैं।